लखीसराय : बुधवार को जिले के टाउन थाना क्षेत्र के किऊल-बिच्छवे मार्ग पर किऊल जंकशन के पूर्वी केबीन के पास जलसंधवा जलाशय से चार बच्चों के शव को पुलिस ने बरामद किया. पुलिस ने शव को उक्त मार्ग के पुलिया नंबर तीन के दोनों छोर से सभी बच्चों के शव को बरामद किया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर
Advertisement
चार मासूमों की हत्या कर पोखर में फेंक दिया शव
लखीसराय : बुधवार को जिले के टाउन थाना क्षेत्र के किऊल-बिच्छवे मार्ग पर किऊल जंकशन के पूर्वी केबीन के पास जलसंधवा जलाशय से चार बच्चों के शव को पुलिस ने बरामद किया. पुलिस ने शव को उक्त मार्ग के पुलिया नंबर तीन के दोनों छोर से सभी बच्चों के शव को बरामद किया. पुलिस ने […]
भेज दिया.
चार मासूमों की…
घटना की जानकारी मिलते ही जिले के दोनों विधायक प्रह्लाद यादव एवं विजय कुमार सिन्हा सहित डीएम सुनील कुमार, एसपी अशोक कुमार, एसडीपीओ पंकज कुमार घटनास्थल पहुंचे. स्थिति का जायजा लिया. एसपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया बच्चे को यहां पर लाकर पानी में डूबो कर मारे जाने की अंदेशा है. बच्चों के मुख से झाग व खून निकलने के संबंध में एसपी ने कहा कि पानी में डूबने से भी इस तरह की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
नहीं हो सकी है शवों की शिनाख्त
इधर डीएम ने कहा कि यह एक दर्दनाक घटना है़ अभी तक शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है. वहीं टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए शव को मुंगेर भेजा गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है़ आसपास के क्षेत्रों में भी बच्चे के गुम होने की जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की जा रही है़ उन्होंने कहा कि मृत बच्चों की उम्र तीन से सात वर्ष के बीच की है़ सबसे बड़ी सात वर्ष की लड़की है उसके बाद पांच वर्ष का लड़का, चार वर्ष की लड़की व फिर तीन वर्ष का लड़का है़ सभी अच्छे कपड़े पहने हैं दो बच्चों के पैरों में सैंडिल भी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement