घटनास्थल पर पहुंचे विधायक प्रह्लाद यादव व मौजूद ग्रामीण.
Advertisement
किऊल-बिच्छवे मार्ग पर जलसंधवा जलाशय से मिला शव
घटनास्थल पर पहुंचे विधायक प्रह्लाद यादव व मौजूद ग्रामीण. इधर गला दबा युवक की हत्या झाझा : मंगलवार की रात नगर क्षेत्र के खल्लासी मोहल्ला स्थित आंबेडकर नगर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गला दबा कर हत्या कर दी. युवक आमोद कुमार पासवान बताया जा रहा है. घटना की […]
इधर गला दबा युवक की हत्या
झाझा : मंगलवार की रात नगर क्षेत्र के खल्लासी मोहल्ला स्थित आंबेडकर नगर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गला दबा कर हत्या कर दी. युवक आमोद कुमार पासवान बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय एसआइ दिनेश कुमार दल-बल के साथ पहुंच कर शव
गला दबा कर…
को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. इस बाबत आमोद के परिजन ने थाना में नामजद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. आमोद कुमार पासवान की मां रंजू देवी ने बताया कि रात नौ बजे किसी ने फोन कर मेरे पुत्र को बुलाया. जब बहुत देर हो गया और मेरा बेटा घर नहीं आया तो हमलोगों ने खोजबीन शुरू की. रातभर हमलोग आमोद को खोजते रहे लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला. रात के दो बजे उसी मुहल्ले की रीता देवी ने फोन पर पूछा कि तुम्हारे बेटे आमोद कुमार पासवान व प्रमोद कुमार पासवान का क्या हाल है. फिर फोन काट दिया.
तब से हमलोग सशंकित होेकर खोजबीन करने लगे. लेकिन कोई अता-पता नहीं चला. सुबह पता चला कि आंबेडकर नगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में शव मिला है. लेकिन दरवाजा में ताला जड़ा था. जब सेविका साढ़े नौ बजे आयी और ताला खुला तो देखा कि मेरा बेटा आमोद का चारपाई पर शव पड़ा था. आमोद की मां ने बताया कि विगत दो वर्षों से रीता देवी की पुत्री सपना कुमारी के साथ आमोद का प्रेम प्रसंग चल रहा था. वही दोनों मां-बेटी मिलकर मेरे पुत्र की हत्या की है. इस बाबत थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया कि मामला दर्ज का हर बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement