वासंतिक नवरात्र आज से, तैयारी पूरी प्रतिनिधि4लखीसरायवासंतिक नवरात्र (चैत्र नवरात्र) शुक्रवार आठ अप्रैल से शुरू हो रहा है. इसको लेकर जिले भर में दुर्गा मंदिरों में तैयारी अंतिम चरण में है. शहर सहित गांव के दुर्गा मंदिरों में कलश स्थापना की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस दिन हिंदु नववर्ष मनाया जायेगा. शहर में नया बाजार दालपट्टी,वनखंडी महादेव स्थान, लाल पहाड़ी के नीचे व गोपाल भंडार गली आदि जगहों के अलावे सूर्यगढ़ा प्रखंड के चंदनपुरा, सूर्यगढ़ा बड़ी दुर्गा स्थान, पुरानी बाजार सूर्यगढ़ा, कजरा बाजार स्थित आदर्श दुर्गापूजा समिति, पीरीबाजार क्षेत्र में काशीचक, बबुआ बाजार, मसुदन व बरियारपुर, बड़हिया क्षेत्र में इंदुपुर, बाइपास, छोटी दुर्गा स्थान व टाल शरमा आदि जगहों पर पूजा की तैयारी अंतिम चरण में है. पूजा स्थलों पर मूर्तिकार मां दुर्गा की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. दोपहर 2:35 बजे तक हो सकेगी कलश की स्थापना ज्योतिषाचार्य उमाशंकर व्यास जी के मुताबिक चैत्र शुक्ल पक्ष शुक्रवार आठ अप्रैल को (चैत्र नवरात्र)शुरू हो रहा है. चैत्र नवरात्र को लेकर कलश स्थापना प्रात: काल से अपराह्न 2:35 बजे तक होगी. इस दिन विक्रम संवत 2073 व कलियुग का 5118वां वर्ष शुरू होगा. गौरी पूजन, ध्वजा रोपन, दुर्गा सप्तशती पाठ द्वारा धार्मिक कार्य शुरू हो जायेंगे. 13 अप्रैल को सप्तमी पूजा, 14 को महाष्टमी पूजा व निशा पूजा होगी. 15 को रामनवमी15 को महानवमी पूजा सह रामनवमी हनुमत ध्वजा दान, रामावतार, त्रिशुलिनी पूजा व 16 को विजया दशमी अपराजिता पूजन, देवी विसर्जन और नवरात्र व्रत का पारण किया जायेगा. कद्वू भात के साथ चौती छठ 10 कोज्योतिषाचार्य उमा शंकर व्यास ने बताया कि नहाय-खाय या कद्दू भात 10 को होगा. चैती छठ का खरना 11 अप्रैल को हाेगा. मंडल कारा में छापेमारी लखीसराय: डीएम उदय कुमार सिंह व एसपी अशोक कुमार के संयुक्त नेतृत्व में बुधवार की देर रात मंडल कारा में छापेमारी की गयी. इस दौरान कारा से सिगरेट, मोबाइल चार्जर आदि बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए मंडल कारा में छापेमारी की गयी, ताकि कैदी मोबाइल द्वारा चुनाव प्रभावित करने में सफल नहीं हो पायें. छापेमारी के दौरान जेल के सभी वार्ड की जांच की गयी. छापेमारी में एसडीओ अंजनी कुमार, एसडीपीओ पंकज कुमार, टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन, कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के अलावे अन्य थानाध्यक्ष व पुलिस शामिल थे. चाचा की हत्या के लिए खरीदी थी पिस्तौल व गोली : एसपीफोटो संख्या : 07चित्र परिचय: बरामद सामान व अपराधी के साथ प्रेस वार्ता करते एसपी अशोक कुमार लखीसरायबुधवार की शाम एसडीपीओ के नेतृत्व में मेदनीचौकी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय बाजार में छापेमारी की थी. इस दौरान 35 वर्षीय युवक को देसी पिस्तौल व 315 बोर के 35 गोली के साथ गिरफ्तार किया था. युवक झारखंड के लालझरी साहेबगंज निवासी दीना नाथ पासवान का पुत्र राजकपूर पासवान बताया जाता है. गुरुवार को एसपी अशोक कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुंगेर से हथियार खरीद कर युवक मेदनीचौकी के रास्ते लखीसराय की ओर आ रहा है. सूचना के आधार पर एसडीपीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर बाजार में छापेमारी की गयी. इस दौरान संदेह के आधार पर युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से एक पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, मोबाइल, एक पिस्तौल व पैंतीस 315 बोर की गोली बरामद हुई. एसपी ने बताया कि युवक की नक्सली संलिप्तता की भी जांच की जा रही है. नक्सली अपनी पहचान छिपाने के लिए गलत पहचान पत्र का इस्तेमाल करते हैं. उक्त युवक के भी कहीं न कहीं नक्सली संगठन से जुड़े होने की आशंका है. पूछताछ के क्रम में राजकपूर ने बताया कि उसका अपने चाचा के साथ विवाद चल रहा है. चाचा की हत्या करने की नियत से हथियार खरीदा है. मौके पर एसडीपीओ पंकज कुमार, मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा आदि मौजूद थे. चापाकल एवं शौचालय का अभाव, कर्मी परेशानलखीसरायपुरानी बाजार विद्युत कार्यालय के समीप कार्यानंद नगर स्थित 33/11 केवी के पीएसएस में चापाकल व शौचालय का अभाव है. इसको लेकर यहां कार्यरत कर्मी को परेशाानी का सामना करना पड़ता है. कर्मी राम स्वारथ शर्मा, रवि शंकर प्रसाद यादव, नवल किशोर यादव, दिलीप मंडल, राजेश खन्ना, रमेश कुमार, मिशो यादव, नगेन्द्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि कई माह से चापाकल खराब है. चापाकल के आभाव में शौचालय भी पूर्णत: जाम हो गया है. इससे कर्मी को परेशानी का सामना करना पड़ता है. बेतहाशा गरमी में कर्मी को आसपास के मुहल्ले के घरों से पानी मांग कर अपनी प्यास बुझानी पड़ती है या फिर बोतलबंद पानी लाना पड़ता है. शौचालय के लिए किउन नदी की ओर जाना पड़ता है. मामले को लेकर सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल लखीसराय को आवेदन दिया गया है, लेकिन विभाग की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता मृत्युंजय कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में विभाग को लिखा गया है. जल्द ही चापाकल की मरम्मत कराते हुए शौचालय की सफाई करा दी जायेगी. दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभफोटो संख्या: 06चित्र परिचय: दीप जलाकर शुभारंभ करते मुख्य पार्षद शुषमा देवीप्रतिनिधि4लखीसरायनगर परिषद के सभागार में गुरुवार को राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत सहायता समूह के प्रतिनिधि के लिए वित्तीय साक्षरता को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ मुख्य पार्षद सुुषमा देवी, उपाध्यक्ष अरविंद पासवान एवं नप कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक, वार्ड पार्षद गौतम कुमार व संतोष कुमार ने दीप जला कर किया. मौके पर नप उपाध्यक्ष अरविंद पासवान ने कहा कि नवार्ड के वित्तीय समावेशन निधि के अंतर्गत वित्तीय समावेशन क्या, क्यों और कैसे विषय पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. और इसका लाभ उठाते हुए इसको धरातल पर लाने का कार्य समूह के माध्यम से करने का निर्देश दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके तहत सहायता समूह के प्रतिनिधि गरीब तबके की महिलाओं का खाता खुलवा कर उसमें प्रत्येक दिन रोजमर्रा के कार्य से बचने वाली राशि को जमा करने का सलाह दें, जिससे गरीब की पूंजी जमा हो जायेगी. इसके लिए सबसे पहले बचत की आदत डालनी चाहिए. प्रतिनिधि बैंक से ऋण लेने व स्वयं सहायता समूह से जुड़ने के लिए गरीबों को प्रेरित करें. सीमांत व भूमिहीन किसान संयुक्त देयता समूह के माध्यम से ऋण ले सकते हैं इसके लिए विस्तार पूर्वक जानकारी प्रशिक्षण में लें. मौके पर एनयूएलएम के मो सुलेमान, सिटी मैनेजर अमित कुमार सिन्हा सहित कई महिलाएं मौजूद थी. सफाई कर्मियों ने किया नप कार्यालय में हंगामालखीसराय. गुरुवार को नगर परिषद में कार्यरत मजदूरों ने अपनी मांगों के समर्थन में नप कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन दिया. इसको लेकर नप अध्यक्षा के कार्यालय में कई वार्ड पार्षदों के साथ बैठक हुई. बैठक के उपरांत कुछ सफाई कर्मी कार्यालय में पहुंच मांग करने लगे. इसके विरोध में वार्ड पार्षद सुनील कुमार ने मजदूरों को बाहर जाने को कहा, तो विरोध में सफाई कर्मी हंगामा करते हुए नप कार्यालय के मुख्य गेट के पास धरना पर बैठ गये व मांगें पूरी करने के लिए नारे लगाने लगे. वहीं नप पदाधिकारी संतोष कुमार रजक ने कहा कि मजदूरों की मांगों पर विचार किया जा रहा है. सत्संग संपन्न फोटो संख्या-10-प्रवचन देते हरिनंदन बाबा फोटो संख्या:11-उपस्थित श्रद्धालू लखीसराय. स्थानीय नगर भवन में मुंगेर प्रमंडल का छठा अधिवेशन श्री विद्यानंद साह के संचालन व कुप्पाघाट भागलपुर आश्रम के महर्षि परम पूज्य हरिनंदन बाबा के सानिध्य में संपन्न हुआ. इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. अपने समापन प्रवचन में महर्षि हरिनंदन बाबा ने दैहिक, दैविक, भौतिक तापों की विस्तृत व्याख्या करते हुए इससे मुक्ति के लिए संतमत सत्संग में भाग लेकर ऋषियों की ज्ञानवर्द्धक व अमृत वाणी से लाभान्वित होने का आह्वान किया. हरिनंदन बाबा ने कहा कि संतमत सत्संग में आकर संतों की वाणी से उपकृत हों. सत्संग में प्रमोद बाबा, राजेंद्र बाबा, परमानंद बाबा, विवेकानंद बाबा आदि ने प्रवचन किया. सत्संग में श्रद्धालु पुरुषों एवं महिलाओं को दीक्षा भी दी गयी. सत्संग समारोह में ओम प्रकाश साह, सुधीर साव, विनोद कुमार, राजेंद्र कुमार कंचन, लखिया देवी, पार्वती देवी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं श्रद्धालु उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
वासंतिक नवरात्र आज से, तैयारी पूरी
वासंतिक नवरात्र आज से, तैयारी पूरी प्रतिनिधि4लखीसरायवासंतिक नवरात्र (चैत्र नवरात्र) शुक्रवार आठ अप्रैल से शुरू हो रहा है. इसको लेकर जिले भर में दुर्गा मंदिरों में तैयारी अंतिम चरण में है. शहर सहित गांव के दुर्गा मंदिरों में कलश स्थापना की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस दिन हिंदु नववर्ष मनाया जायेगा. शहर में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement