7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीम से 40 हजार की निकासी

एटीम से 40 हजार की निकासी फोटो संख्या : 10चित्र परिचय: कवैया थाना के समीप घटना की जानकारी देती पीडि़ताप्रतिनिधि, लखीसराय एटीएम कार्ड बदल व गुप्त कोड जान एक पुलिसकर्मी की पत्नी के बैंक खाता से 40 हजार की निकासी कर ली गयी. जानकारी के अनुसार नया बाजार में किराये पर रहने वाले सूर्यगढ़ा प्रखंड […]

एटीम से 40 हजार की निकासी फोटो संख्या : 10चित्र परिचय: कवैया थाना के समीप घटना की जानकारी देती पीडि़ताप्रतिनिधि, लखीसराय एटीएम कार्ड बदल व गुप्त कोड जान एक पुलिसकर्मी की पत्नी के बैंक खाता से 40 हजार की निकासी कर ली गयी. जानकारी के अनुसार नया बाजार में किराये पर रहने वाले सूर्यगढ़ा प्रखंड के कटेहर निवासी संतोष कुमार की पत्नी सावित्री देवी ने भारतीय स्टेट बैंक के ज्वाइंट एकांउट में दो एटीएम ले रखा है. एक एटीएम पति अपने साथ रखते हैं व दूसरा सावित्री अपने पास रखती थी. सोमवार की दोपहर महिला राशि निकासी करने एटीएम पहुंची, उसने दो हजार रुपये की निकासी करना चाहा, पर राशि नहीं निकलने की स्थिति में जब वह महिला लौटने लगी, तो एक युवक ने एटीएम साफ करने के बाद राशि निकासी करने की बात कही. महिला को विश्वास में लेकर उक्त युवक ने एटीएम कार्ड बदल लिया. जब महिला एटीएम से राशि निकालने का दुबारा प्रयास करने लगी, तब तक युवक वहां से फरार हो गया. युवक को वहां नहीं देख महिला चिल्लाने लगी कि उसका एटीएम बदल कर युवक भाग गया. स्थानीय लोगों के समझाने के बाद महिला तुरंत स्टेट बैंक की मुख्य शाखा पहुंची और एटीएम बंद करने का प्रबंधक से आग्रह किया. इस पर प्रबंधक ने आवेदन लिख कर देने को कहा. इस दौरान महिला के बैंक खाते से दो बार 20-20 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. कवैया थाना पहुंच कर महिला ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. चला वाहन जांच अभियान, लिया जुर्मानाफोटो संख्या: 11चित्र परिचय: वाहन जांच करते पुलिस पदाधिकारीलखीसराय. सोमवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन अलग- अलग थाना क्षेत्र में वाहनों के कागजात की जांच की गयी. इसमें 15 वाहनों से जुर्माना वसूला गया. जानकारी के अनुसार टाउन थाना के चौक के समीप अवर प्रवर्तन पदाधिकारी अमित कुमार एवं टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन के नेतृत्व में 78 बाइक, चार पहिया वाहन व ट्रैक्टर की जांच की गयी. जांच के क्रम में नौ वाहन व तीन ट्रैक्टर के चालक से कागजात की कमी के कारण जुर्माना वसूला गया. सात दो पहिया वाहनों से दो हजार रुपये की वसूली की गयी. उन्होंने बताया कि कागजात के अलावे हेमलेट, जूता, वाहनों के फिटनेस प्रमाणपत्र आदि को दुरुस्त रखने के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. वहीं बताया गया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर पहली बार मामूली जुर्माना लिया गया है. इधर कवैया थाना के समीप थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में वाहनों की जांच की गयी. इसमें आठ वाहनों पर ट्रिपल लोडिंग रहने पर जुर्माना लिया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर विशेष रूप से जांच अभियान चलाया जायेगा. पहले दिन ओवर लोडिंंग, दूसरे दिन ट्रिपल लोडिंंग को लेकर जुर्माना लिया गया.बालू वाले न्यूज में कार्यपालक पदाधिकारी का वर्जन इस संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक ने कहा कि शहर में सड़क पर बालू गिराना अतिक्रमण के सामान होता है. ऐसा करने वालों के खिलाफ अतिक्रमण करने के आरोप में कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें