लखीसराय : लोग अलविदा साल 2015 व नया साल 2016 की स्वागत की तैयारी में जुटे रहे. हर तरफ नववर्ष के स्वागत की तैयारियां चल रही है. कहीं शराब और कबाब की पार्टी तो कहीं युवाओं व बच्चों की पिकनिक की तैयारी की जा रही थी. लोग विभिन्न रमणीक स्थलों के लिए कूच भी कर […]
लखीसराय : लोग अलविदा साल 2015 व नया साल 2016 की स्वागत की तैयारी में जुटे रहे. हर तरफ नववर्ष के स्वागत की तैयारियां चल रही है. कहीं शराब और कबाब की पार्टी तो कहीं युवाओं व बच्चों की पिकनिक की तैयारी की जा रही थी. लोग विभिन्न रमणीक स्थलों के लिए कूच भी कर रहे हैं.
आम तौर पर लोग घरों, होटलों या फिर आसपास के पार्क में नये साल के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं. ठंड के कारण मांस-मदिरा की बिक्री भी बढ़ गयी है. लोग पहले से ही मीट-मुर्गा के प्रबंध में लगे हैं. इन दिनों एक-दूसरे से नया साल के कार्यक्रम के विषय में जानकारी लेने को लेकर लोगों में उत्सुक देखी जा रही है.
छलकेगा एक करोड़ का जाम
नया साल के मौके पर कबाब व शराब की पार्टी में दो करोड़ का जाम छलकने का अनुमान है. शराब के थोक विक्रेता बताते हैं कि इस मौके पर शराब की खपत काफी बढ़ जाती है. आम तौर पर दिसंबर माह में शराब की 25 से 30 प्रतिशत अधिक बिक्री होती है. दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में शराब की काफी बिक्री बढ़ जाती है.
क्रिसमस से नये साल तक मयखानों की रौनक बढ़ जाती है. औसतन एक बोतल शराब की कीमत 350 रुपये तक होती है. इसके अलावे ठंड के बावजूद बीयर की बिक्री काफी होती है. इस बार अप्रैल 2016 से राज्य में शराब बंदी की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इसकी वजह से भी कारोबार में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है.