लखीसराय : बुधवार को घने कोहरे के कारण सामने की चीज भी दिखाई नही दे रही थी. वहीं लखीसराय स्टेशन के मुख्य गेट पर अनाधिकार रूप से वाहन लगा देने से कई यात्री चोटिल हो गये. ज्ञात हो कि रेल प्रशासन ने वाहनों को लगाने के लिए पार्किंग की व्यवस्था कर दी है जहां 10 मिनट तक लगाने वाले वाहनों को परेशानी नहीं है, बावजूद इसके शहर के कुछ मनचले व दबंग किस्म के लोग अपनी दादागिरी दिखाते हुए वाहन को मुख्य गेट पर लगाना अपनी शान समझते हैं. विरोध करने पर मारपीट या गाली गलौज करने लगते हैं.
रेल प्रशासन के द्वारा इस ओर काई ठोस कदम नही उठाये जाने से यात्रियों को आये दिन हर रोज मुख्य गेट पर लगे वाहनों से परेशान होकर आना जाना होता है. कभी-कभी तो मुख्य गेट के पास 10 से 12 बाइक लगा दिया जाता है जिससे पैदल उपर व नीचे उतरने के लिए भी जगह नहीं रहती. यात्री किसी तरह अपना रास्ता खोज कर बाहर निकलते हैं. इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि रेल प्रशासन के द्वारा बोर्ड लगा कर निर्देश दिया गया है कि वाहन को पार्किंग स्थल पर लगाये, अन्यथा जांच के दौरान वाहन पाये जाने पर जुर्माना लिया जायेगा या वाहन को जब्त कर थाना ले आया जायेगा.