13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदाचार मुक्त वातारण में ली जा रही स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा

कदाचार मुक्त वातारण में ली जा रही स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा फोटो : 12(परीक्षा में भाग लेते अभ्यर्थी) सिकंदरा . तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय द्वारा संचालित स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा प्रखंड मुख्यालय के श्री कृष्ण महाविद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र पर सोमवार को कदाचार मुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से ली गयी. सोमवार को […]

कदाचार मुक्त वातारण में ली जा रही स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा फोटो : 12(परीक्षा में भाग लेते अभ्यर्थी) सिकंदरा . तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय द्वारा संचालित स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा प्रखंड मुख्यालय के श्री कृष्ण महाविद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र पर सोमवार को कदाचार मुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से ली गयी. सोमवार को प्रथम पाली में कला संकाय की राजनीतिशास्त्र व दर्शनशास्त्र की परीक्षा आयोजित की गयी. वहीं दूसरी पाली में हिंदी व संस्कृत की परीक्षा आयोजित की गयी. इस संबंध में जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि एसके कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर स्नातक की परीक्षा टीएमबी विश्वविद्यालय द्वारा जारी दिशा निर्देश के तहत कदाचार मुक्त वातावरण में ली जा रही है. कदाचार मुक्त परीक्षा होने के कारण काफी संख्या में छात्र परीक्षा से अनुपस्थित हो रहे है. उन्होंने बताया कि पहली पाली में राजनीतिशास्त्र व दर्शनशास्त्र की परीक्षा में 982 छात्रों में 179 छात्र अनुपस्थित पाये गये. वहीं दूसरी पाली में 240 परीक्षार्थियों में से 42 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा के दौरान दंडाधिकारी के रूप में तैनात प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश्वर शर्मा कदाचार मुक्त परीक्षा के अनुपालन में मुस्तैद दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें