35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में लगी आग, 50 हजार की क्षति

रामगढ़ : चौकरामगढ़ चौक प्रखंड व हलसी थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव के रविदास टोला में बुधवार की रात सीतो रविदास के घर में अचानक आग लग गयी. इस अग्निकांड में घर में रखा अनाज, कपड़ा समेत अन्य सामान जल कर राख हो गया. घटना में लगभग 50 हजार की संपत्ति जलने का अनुमान है. […]

रामगढ़ : चौकरामगढ़ चौक प्रखंड व हलसी थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव के रविदास टोला में बुधवार की रात सीतो रविदास के घर में अचानक आग लग गयी. इस अग्निकांड में घर में रखा अनाज, कपड़ा समेत अन्य सामान जल कर राख हो गया. घटना में लगभग 50 हजार की संपत्ति जलने का अनुमान है. सीतो रविदास की पत्नी ने बताया कि उनके पति बाहर रहते हैं.

अगलगी के बाद शोर होने के पश्चात ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया गया. इधर अंचलाधिकारी विनय शंकर राणा ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच कर अग्निपीड़ित परिवार को उचित सहायता दी जायेगी. प्रभात पड़ताल

आंगनबाड़ी केंद्र पर अनियमितताफोटो-05चित्र परिचय: आंगनबाड़ी कें द्र में मस्ती करते बच्चेफोटो-06चित्र परिचय: सूना पड़ा किचेन रूम प्रतिनिधि, रामगढ़ चौक प्रखंड के नावाडीह हरिजन सामुदायिक भवन आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 61 पर प्रभात पड़ताल के दौरान सुबह के 10.10 बजे केंद्र का जायजा लिया गया.

उस वक्त आंगनबाड़ी केंद्र पर मात्र 20 बच्चे ही उपस्थित थे . बच्चों के खाना बनाने जाने वाले स्थल काफी गंदा व धूल से भरा था. खाना बनाने की सामग्री भी जैसे तैसे रखी हुई थी. जो बच्चों के पौष्टिक आहार देने क ो लेकर सवाल खड़ा करता है. 10.30 बजे तक बच्चों के लिए आहार तैयार नहीं किया जा सका था.केंद्र पर मौजूद सहायिका श्री देवी ने बताया कि सेविका बबीता कुमारी तीन दिनों की छुट्टी पर है. बच्चों के बैठने के लिए दरी की व्यवस्था नहीं थी .

केंद्र पर उपस्थित बच्चों ने बताया कि भोजन में सिर्फ खिचड़ी ही खिचड़ी ही खिलाया जाता है.इस संबंध में पूछे जाने पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी इंदु कुमारी ने बताया कि सेविका छुट्टी पर है. केंद्र की जानकारी लेकर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.अतिक्रमण से लोग होते हैं दुर्घटना के शिकारहलसी: हलसी बाजार में चौक चौराहों के समीप व्यवसाय करने वाले लोग कही फुटपाथ पर दुकान सजाते हैं तो कही बालू गिट्टी, बांस का व्यवसाय करते हैं.

जिस कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है. जिस कारण लोग दुर्घटना ग्रस्त भी होते रहते हैं. इसके अलावा तरहारी मोड़, मोहद्दीनगर चौक के पास बराबर जाम लगते रहता है तथा हर महीना कोई न क ोई व्यक्ति दुर्घटना का शिकार होते रहता है.लखीसराय- सिकंदरा मुख्य मार्ग पर बालू, गिट्टी, बांस रखे रहने के कारण वाहन दुर्घटना ग्रस्त होते रहती है.मारपीट के मामले में दोनों पक्षों ने दर्ज करायी प्राथमिकीसूर्यगढ़ा: सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में बुधवार की देर शाम दो पक्षों में हुई मारपीट को लेकर चार लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

इस बाबत पुरानी बाजार निवासी विजय साहा के पुत्र विकास कुमार के बयान पर थाना कांड संख्या 223/15 के तहत मदन साहा के पुत्र शंकर साहा एवं शंभू साहा के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उक्त प्राथमिकी के अनुसार 20 अक्तूबर को शंभू साहा ने विकास कुमार का मोबाइल तोड़ दिया था. जिसे बुधवार की शाम मांगे जाने पर दोनों के बीच मारपीट की गयी. इधर मदन साहा के पुत्र शंभू साहा के बयान पर विकास कुमार एवं उसके भाई के विरूद्ध थाना कांड संख्या 224/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

उक्त प्राथमिकी के अनुसार बुधवार की देर शाम वे अपने डिजीटल स्टूडियो में बैठा था . तभी विकास कुमार अपने भाई के साथ शराब के नशे में धुत आया और बदसलूकी करने लगा. जिसे मना करने पर बदसलूकी करते हुए नीचे उतरा एवं मेरे बड़े भाई शंकर साहा का मिठाई दुकान में हंगामा करते हुए उनका शो केस तोड़ दिया और गल्ला में रखे दिन भर की बिक्री दस हजार रुपये लेकर फरार हो गया.वारंटी गिरफ्तार सूर्यगढ़ा:

सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव से सूर्यगढ़ा थाना कांड संख्या 61/2002 में अपहरण मामले का नामजद अभियुक्त सुनील सिंह को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि रामपुर गांव निवासी करेल सिंह का पुत्र सुनील सिंह एक अपहरण मामले में वारंटी था.

जिसे बुधवार की शाम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है.जमीनी विवाद में मारपीट चानन: गुरुवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के दाढ़ीसीर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष मोहन मंडल तथा दूसरे पक्ष राम विलास यादव, रामचंद्र यादव तथा पवन कुमार शामिल हैं. इन लोगों के बीच पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा था.

सुबह में जब मोहन मंडल शौच कर वापस लौट रहा था तो घर के पास पहले से घात लगाये राम विलास यादव सहित अन्य लोगों ने लाठी डंडा से प्रहार कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया. घटना के बाद जख्मी मोहन ने चानन थाना पहुंच कर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. चानन थानाध्यक्ष ने जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया. थानाध्यक्ष केडी प्रसाद ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

हार जीत को लेकर सरगर्मी तेजलखीसराय: बड़हिया से सटे पटना जिला के मोकामा विधान सभा का चुनाव तीसरे चरण में संपन्न होते ही जीत हार को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है और सट्टेबाजी लगना प्रारंभ हो गया है. जिले के बड़हिया नगर पंचायत का बाहा पर मोकामा विधान सभा क्षेत्र का हिस्सा है और सीमा भी है. जहां से निर्दलीय प्रत्याशी बिहार के चर्चित छोटे सरकार उर्फ अनंत सिंह , जदयू के विधान पार्षद नीरज कुमार के बीच मुख्य मुकाबला है.

हालांकि लोजपा से कन्हैया कुमार, पप्पु यादव की पार्टी से ललन सिंह भी चुनावी मैदान में है.चुनाव संपन्न होने के बाद लोहिया चौक , चाय पान की दुकानों पर एक ही चर्चा एवं गपशप हो रही थी कि छोटे सरकार का मुकाबला जदयू प्रत्याशी नीरज कुमार के बीच ही मुख्य रूप से है.लेकिन जीत छोटे सरकार की होगी. क्यों कि काम को आधार बना एवं इज्जत बचाने को लेकर सभी जात पात से उपर उठ कर सबों ने मतदान किया है.

वहीं नीरज के पक्ष में यह कहा जा रहा था कि पिछड़ी, अति पिछड़ी , यादव, मुसलमान , भूमिहार मतदाता ने मत दिया है. जिसके परिणाम स्वरूप मुकाबला कड़ा है. इसी को लेकर बड़हिया के लोग छोटे सरकार पर अधिक सट्टेबाजी खेल रहे हैं.

वहीं इवीएम मशीन में सभी प्रत्याशियों का भाग्य बंद है. आठ नवंबर को इवीएम मशीन खुलने पर ही पता चल पायेगा कि मतदाता किस प्रत्याशी को विधान सभा के अंदर टिकट देकर प्रवेश करने का अधिकार देते हैं.गिरफ्तारसूर्यगढ़ा: प्रखंड के पीरी बाजार थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव से पीरी बाजार पुलिस ने एस ड्राइव के तहत मारपीट मामले का वारंटी मिथुन मंडल को बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया.

इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने की.प्रभारी ने डीएम को आवेदन देकर पूर्व प्रभारी पर अवैध रूप से पंजीयन फॉर्म बेचने का लगाया आरोपलखीसराय: गुरुवार को सूर्यगढ़ा प्रखंड के स्थापना अनुमति प्राप्त श्री मति इंदिरा गांधी उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधान शिक्षक ने जिलाधिकारी गोपाल मीणा को आवेदन देकर पूर्व प्रभारी के द्वारा अवैध रूप से पंजीयन फॉर्म बेचने को आरोप लगाया है. अपने दिये आवेदन में प्रभारी प्रधान शिक्षक बंशीनारायण सिंह ने कहा कि पूर्व प्रभारी महेश साव बीते सात अक्तूबर को ही अपने पद से त्याग पत्र दे दिया.

बाद में 14 अक्तूबर को प्रबंध समिति के सचिव के द्वारा उन्हें प्रभारी पद पर नियुक्त किया गया. लेकिन पूर्व प्रभारी श्री साव ने इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा 2016 को लेकर डीईओ कार्यालय से 180 पंजीयन फॉर्म लेकर फरार हो गया.

जिससे विद्यालय के नियमित छात्र का पंजीयन कराने को लेकर परेशान हैं. वहीं पूर्व प्रभारी के द्वारा जहां तहां फॉर्म को अवैध रूप से तथा ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है. श्री सिंह ने डीएम से जांच कर पूर्व प्रभारी के विरूद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगायी जिससे विद्यालय के नियमित छात्र का भविष्य सुरक्षित किया जा सके .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें