छापेमारी से कालेबाजारियों में हड़कं प चकाई- जिला पदाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आनंदी सिंह चौधरी के नेतृत्व में गठित छापेमार दस्ता ने चकाई बाजार के कई दुकानों में छापेमारी कर दाल के भंडारण का निरीक्षण किया. इससे कालेबाजारियों में हड़कंप सा मच गया. छापेमारी दस्ते में शामिल सोनो एम ओ गंगाधर मंडल, झाझा के एम ओ बह्मदेव साव ने बताया कि पूजा के वजह से कई दुकान बंद मिला है. शीघ्र ही अन्य प्रतिष्ठानों में भी जांच-पड़ताल किया जायेगा.आज मां किराना एवं पंकज वर्णवाल,केसरी स्टोर, साईं स्टोर,बजरंग टेडर्स, भगवान साह-भागीरथ साह के दुकान में छापेमारी की गई है. इन दुकानों में निर्धारित मात्रा से अधिक भंडारण नहीं पाया गया.प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्री चौधरी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में थोक बिक्रे ता पांच क्विंटल से अधिक दाल भंडार में नहीं रख सकते. इसके अलावे गोदाम में रखा सामाग्री एक माह अंदर बिक्री भी होना चाहिए अर्थात स्टोक किया हुआ सामान एक महीना से अधिक समय तक गोदाम में रहना चाहिए. सरकार द्वारा निर्धारित क्षमता से अधिक दाल गोदाम में पाये जाने पर दाल जब्त कर कार्रवाई की जायेगी. जबकि खुदरा विक्रे ता के लिए यह सीमा कम है.उन्होंने आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि कालेबाजारी हेतु रखे गये खाद्य पदार्थ की सूचना मिले तो तुरंत इसकी सूचना अनुमंडलाधिकारी या मुझे दें. आपका नाम गुप्त रखते हुए त्वरित कार्रवाई की जायेगी. साथ ही खाद्य पदार्थ जब्त होने पर सूचना देने वाले पुरष्कृत भी किये जायेगें.
BREAKING NEWS
Advertisement
छापेमारी से कालेबाजारियों में हड़कं प
छापेमारी से कालेबाजारियों में हड़कं प चकाई- जिला पदाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आनंदी सिंह चौधरी के नेतृत्व में गठित छापेमार दस्ता ने चकाई बाजार के कई दुकानों में छापेमारी कर दाल के भंडारण का निरीक्षण किया. इससे कालेबाजारियों में हड़कंप सा मच गया. छापेमारी दस्ते में शामिल सोनो एम ओ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement