कजरा : मदनपुर पंचायत के सहमालपुर गांव निवासी स्व दरोगी यादव के पुत्र 50 वर्षीय डोभी यादव की शुक्रवार को वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई. बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम डोभी यादव अपने मवेशियों को केशोपुर बहियार में चरा रहे थे. ग्रामीणों बताया कि उसी वक्त तेज हवा के साथ बारिश होने के कारण वह पास के महुआ गाछ के नीचे छिप गया.
तभी तेज आवाज के साथ हुई वज्रपात के चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गयी. समाजसेवी ग्रामीण रंजन मंडल ने सूचना पाकर स्थानीय चिकित्सक के साथ जब वहां पहुंचे तो चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. उनकी पत्नी बेचनी देवी व छह बच्चे हैं. पति की मौत की खबर सुन कर बेचनी देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है.
प्राकृतिक आपदा व असामायिक निधन पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गोपाल पासवान ने तत्काल कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मृतक के आश्रितों को 1500 रुपये नगद राशि प्रदान की तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी से मुआवजे के लिए अनुशंसा करने की बात कही. एडीआरएम ने की प्रेस वार्ता वाली खबर में फोटो संख्या 17 चित्र परिचय- प्रेस वार्ता करते एडीआरएम