35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधार कार्ड से वंचित हैं हलसी प्रखंड वासी

हलसी. प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतवासी अभी तक आधार कार्ड से वंचित हैं. केंद्र सरकार के निर्देशों के बावजूद प्रखंड वासियों का आधार कार्ड नहीं बन पाया है. भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा, शिवसोना पंचायत के पूर्व सरपंच रामधनी मोदी, रामवरण सिंह, श्री सिंह, पप्पू सिंह सहित अनेक लोगों ने बताया कि सरकार […]

हलसी. प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतवासी अभी तक आधार कार्ड से वंचित हैं. केंद्र सरकार के निर्देशों के बावजूद प्रखंड वासियों का आधार कार्ड नहीं बन पाया है. भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा, शिवसोना पंचायत के पूर्व सरपंच रामधनी मोदी, रामवरण सिंह, श्री सिंह, पप्पू सिंह सहित अनेक लोगों ने बताया कि सरकार के ढुलमुल रवैये के चलते हलसी प्रखंड की जनता आधार कार्ड से वंचित हैं. वहीं पदाधिकारी भी उदासीन रवैया अपना रहे हैं. आधार कार्ड नहीं बनने से आम लोगों में रोष व्याप्त है. बीडीओ श्याम किशोर शर्मा ने बताया कि एक निजी कंपनी के माध्यम से नि:शुल्क आधार कार्ड बनाया जा रहा है. अभी धीरा पंचायत से आधार कार्ड बनाने का काम शुरू किया गया है. बारी बारी से सभी पंचायत में शिविर लगा कर आधार कार्ड बनाया जायेगा.भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठकहलसी. प्रखंड भाजपा कार्यालय में एक बजे दिन को हलसी प्रखंड के कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड भाजपा उपाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन ने की. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा विधायक विजय कुमार सिन्हा उपस्थित थे. बैठक में दिनांक 14 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में होने वाले कार्यकर्ता समागम में भाग लेने के लिए बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की सूची ली गई. बैठक में कहा गया कि 11 एवं 12 तारीख को कार्यकर्ताओं का जत्था ट्रेन से पटना के लिए रवाना होंगे. बैठक में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष छेदी प्रसाद गुप्ता, जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार, मुकुल जय प्रसाद शर्मा, वरण सिंह, विपुल कुमार, सागर सिंह, राम भूषण शर्मा, शिवदानी बिंद,श्री सिंह, बच्चू रजक सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें