मंगलवार व शुक्रवार को शिविर लगाकर किया जा रहा महिलाओं का परिवार नियोजन सूर्यगढ़ा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में मंगलवार को शिविर लगाकर महिलाओं का परिवार नियोजन किया गया. सर्जन चिकित्सक डॉ सीमा भारती ने 19 महिलाओं का परिवार नियोजन किया. बंध्याकरण के पश्चात सभी मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में भर्ती कर 24 घंटे के लिए चिकित्सक की निगरानी में रखा गया है. बंध्याकरण के पहले महिलाओं का हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर सहित कई अन्य तरह की जांच की गयी. रिपोर्ट सामान्य आने के बाद ही अंतिम रूप से उन्हें परिवार नियोजन के लिए चयनित किया गया. बता दें ठंड गिरते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में बंध्याकरण शिविर में मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वाईके दिवाकर ने बताया कि मरीजों की संख्या अधिक होने पर सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

