14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलग-अलग क्षेत्रों से दो तस्कर समेत 19 शराबी गिरफ्तार

अलग-अलग क्षेत्रों से दो तस्कर समेत 19 शराबी गिरफ्तार

लखीसराय. उत्पाद विभाग की ओर से जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में शराब तस्करों व शराबियों के खिलाफ शनिवार की शाम अभियान चलाकर दो तस्कर व 19 शराबियों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि किऊल थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के समीप से मुंगेर जिला के लड़ैयाटाड़ थाना क्षेत्र के विरजपुर पोखरिया निवासी उपेंद्र यादव के पुत्र मुकेश यादव को 20 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. लखीसराय थाना क्षेत्र के ब्लॉक के समीप से इसी थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार वार्ड नंबर आठ निवासी स्व जागो चौधरी के पुत्र योगेंद्र चौधरी को 1.260 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ाया है. इसके अलावा अलग-अलग जगहों से कुल 19 लोगों को शराब के नशे में पकड़ा गया है. बड़हिया थाना के समीप से लखीसराय थाना क्षेत्र के विलियमस टाउन निवासी नंद किशोर झा के पुत्र सौरभ कुमार व उसी जगह के गुलाब चौधरी के पुत्र कृष्ण बालक चौधरी को, किऊल थाना क्षेत्र के बिछवे मुसहरी से उसी गांव के मनोज मांझी के पुत्र अमृत कुमार मांझी, चलितर मांझी के पुत्र सुरेंद्र मांझी, उमेश मांझी के पुत्र शिवा कुमार, विनो मांझी के पुत्र गोरेलाल मांझी तथा सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के श्रृंगारपुर निवासी चंद्रदेव मांझी के पुत्र विजय मांझी को, किऊल थाना क्षेत्र के ही गोड्डी मुसहरी से उसी गांव के मो हारूण के पुत्र मो चांद को, तेतरहाट थाना क्षेत्र के तेतरहाट बाजार से पटना जिला के मरांची थाना क्षेत्र के मरांची वार्ड नंबर पांच निवासी रामगुलाम तांती के पुत्र जितेंद्र तांती, तेतरहाट थाना क्षेत्र के शरमा गांव निवासी रामदेव साव के पुत्र पप्पू साव, नवाडीह वार्ड नंबर पांच निवासी शालिग्राम यादव के पुत्र रंजय कुमार, गुलनी नवाडीह वार्ड नंबर पांच निवासी शशि शेखर शर्मा के पुत्र विकास कुमार, उसी गांव के सुरेश साव के पुत्र विकास कुमार, तेतरहाट निवासी शशि शेखर शर्मा के पुत्र अमित कुमार, तेतरहाट वार्ड नौ निवासी स्व. दिलावर चौधरी के पुत्र मनोज कुमार, हलसी थाना क्षेत्र के बल्लोपुर निवासी मसूदन मांझी के पुत्र चंदन कुमार व नवाडीह वार्ड नंबर पांच निवासी भोला चौधरी के पुत्र संटू कुमार को तथा तेतरहाट थाना क्षेत्र के नोनगढ़ चेकपोस्ट के पास से बेगूसराय जिला के बरौनी थाना क्षेत्र के बिहट वार्ड 18 निवासी सुरेश सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार व शेखपुरा जिला के कोरमा थाना क्षेत्र के अवगिल चाड़े निवासी चासो सिंह के पुत्र पंकज कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. सभी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel