हलसी : दहेज दानवों ने महिला की हत्या कर लाश गायब कर दी गयी. इसके बाद मृतका के पिता के द्वारा थाना में लिखित आवेदन दिया गया. इसके आधार पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में गयी पुलिस को घटनास्थल से खाली हाथ लौटना पड़ा. हालांकि पुलिस की सक्रिय टीम अनुसंधान में जुटी है.
ज्ञात हो कि रविवार को हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहद्दीनगर गांव के मोहन मांझी के पुत्र चंद्रशेखर मांझी (30 वर्ष) की शादी 8 वर्ष पूर्व लखीसराय गढ़ी विशनपुर निवासी सीताराम मांझी की पुत्री मंजू से की गयी थी. उसके दो बच्चे नीतीश व कुणाल भी हैं. शादी के बाद से ही मंजू को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था. उससे मारपीट की जाती थी.
अंत में शनिवार की रात मंजू देवी को नैहर चले जाने को कहा गया. अन्यथा जान से मारने की धमकी दी. मंजू के पिता ने आवेदन में कहा कि हमारी पुत्री को जान से मार कर अमानवीय तरीके से शव को गायब कर दिया गया है.
जबकि मंजू के पति एवं परिवार वालों ने खाना बनाने के क्रम में आग से जलने की बात कही है. मामले को गंभीरता से लेते हुए हलसी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में खोजबीन जारी है. उन्होंने जल्द ही इस मामले की असलियत सामने आने की उम्मीद जतायी है.