लखीसराय : बिहार के श्रम संसाधन मंत्री एवं स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में मंगलवार को आरलाल कॉलेज प्रांगण में सामान्य बॉडी की बैठक आयोजित किया गया. जिसमें कालेज के कार्य एवं खर्च पर बारीकी से अध्ययन किया गया.
Advertisement
शासी निकाय सामान्य बैठक में दिये निर्देश
लखीसराय : बिहार के श्रम संसाधन मंत्री एवं स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में मंगलवार को आरलाल कॉलेज प्रांगण में सामान्य बॉडी की बैठक आयोजित किया गया. जिसमें कालेज के कार्य एवं खर्च पर बारीकी से अध्ययन किया गया. इस दौरान कालेज के सभी कर्मी एवं उपस्थित लोगों के बीच महाविद्यालय की क्रियाकलापों […]
इस दौरान कालेज के सभी कर्मी एवं उपस्थित लोगों के बीच महाविद्यालय की क्रियाकलापों में पारदर्शिता लाने के लिए छह सदस्य कमेटी का भी गठन किया गया. नवगठित कमेटी का मुख्य मकसद कॉलेज में किये गये आय व्यय को अद्यतन करना है. बाद में जीबी के आय व्यय से संबंधित अंकेक्षण के कार्य मुंगेर विश्वविद्यालय के द्वारा करवाने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में प्रोफेसर बाल्मीकि प्रसाद प्रो अजय कुमार शर्मा सिन्हा एवं प्रभात कुमार रंजन मौजूद थे.
चयन समिति की बैठक 21 दिसंबर को
लखीसराय. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन प्राधिकारी के पद पर चयन के लिए चयन समिति की बैठक आगामी 21 दिसंबर 2019 को जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित किया गया है. उक्त आशय की जानकारी सिविल सर्जन डॉ सुरेश शरण ने दी. सीएस के अनुसार इस बैठक में उप विकास आयुक्त विनय कुमार मंडल सहित तमाम लोग मौजूद रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement