लखीसराय : किऊल जंक्शन पर रेलवे बोर्ड के सदस्य अनुज कुमार के नेतृत्व में बुधवार को सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया. रेलवे बोर्ड के सदस्यों ने बुधवार को सर्वे के दौरान उन्होंने यात्रियों से भी फीडबैक लिया. बोर्ड के सदस्यों ने यात्रियों से साफ-सफाई, बैठने की जगह एवं पेयजल व खान-पान समेत कई जानकारी ली.
Advertisement
रेलवे बोर्ड सदस्यों ने दूसरे दिन भी किऊल स्टेशन का किया सर्वे
लखीसराय : किऊल जंक्शन पर रेलवे बोर्ड के सदस्य अनुज कुमार के नेतृत्व में बुधवार को सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया. रेलवे बोर्ड के सदस्यों ने बुधवार को सर्वे के दौरान उन्होंने यात्रियों से भी फीडबैक लिया. बोर्ड के सदस्यों ने यात्रियों से साफ-सफाई, बैठने की जगह एवं पेयजल व खान-पान समेत कई […]
बोर्ड के सदस्यों ने रेलवे यात्रियों से टिकट मिलने में होने वाली परेशानियों को लेकर भी पूछताछ की. यात्रियों ने रेलवे बोर्ड के सदस्यों को बताया कि पूछताछ केंद्र में भी सही-सही जवाब नहीं मिलता है. वहीं साफ-सफाई को लेकर यात्रियों ने बोर्ड के सदस्यों से कहा कि यह आप भी देख रहे हैं. इसके अलावा यात्रियों ने कहा कि रेलवे समय सारणी में सुधार की जरूरत है. रेलवे समय सारणी देखने के लिए कहीं भी नहीं मिलता है.
मोकामा-पटना एवं अन्य स्टेशनों की तरह यहां भी डिसप्ले समय सारणी टीवी समेत अन्य सुविधा उपलब्ध नहीं है. सर्वे टीम के साथ एसएम एसके चौधरी, स्वास्थ्य निरीक्षक दिनेश झा, टीआई बी चौरसिया सहित अन्य रेल पदाधिकारी चल रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement