लखीसराय : ग्रामीण विकास विभाग के राज्य आयुक्त सीपी खंडूजा ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सोमवार को उपविकास आयुक्त विनय कुमार मंडल से जिले में मनरेगा की सफल क्रियान्वयन की गहन समीक्षा की.
Advertisement
मनरेगा के सफल क्रियान्वयन को लेकर वीडियो कांन्फ्रेसिंग
लखीसराय : ग्रामीण विकास विभाग के राज्य आयुक्त सीपी खंडूजा ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सोमवार को उपविकास आयुक्त विनय कुमार मंडल से जिले में मनरेगा की सफल क्रियान्वयन की गहन समीक्षा की. इस दौरान मनरेगा आयुक्त ने जिले में मनरेगा योजना के तहत पौधारोपण कार्य की प्रगति को अपलोड करने, वन महोत्सव […]
इस दौरान मनरेगा आयुक्त ने जिले में मनरेगा योजना के तहत पौधारोपण कार्य की प्रगति को अपलोड करने, वन महोत्सव -सह-सघन पौधारोपण अभियान चलाने, प्राकृतिक संसाधनों में से जल संचय स्रोतों पर विशेष प्रबंधन का क्रियान्वयन, मानव दिवस की सृजन, मनरेगा के तहत आवास योजना की पूर्णता, जल शक्ति अभियान, जीआईएस प्लानिंग की प्रगति, अंकेक्षण प्रतिवेदन एवं मनरेगा कर्मियों की कार्य अवधि की सूचना उपलब्ध करवाने आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक हिदायतें दीं.
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में वरीय लेखा पदाधिकारी शिव कुमार सिन्हा, मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिाकारी सुशील कुमार, संजीव कुमार, प्रशांत कुमार, प्रमोद मिस्त्री, एमआइएस घनश्याम कुमार सहित संबंधित तमाम पदाधिकारीगण् भी मौजूद थे. दूसरी ओर मंत्रणा कक्ष में ही जिला विद्युत आपूर्ति एवं सहकारिता विभाग की भी अलग-अलग समयानुसार राज्य के आलाधिकारियों के द्वारा वीसी के जरिये समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement