10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंडल कारा में रची थी ओफापुर डकैती कांड की साजिश

लखीसराय : स्थानीय टाउन थाना क्षेत्र तथा सदर प्रखंड के बिल्लौरी पंचायत अंतर्गत ओफापुर गांव स्थित शिबू यादव के घर में विगत 11 मार्च की रात को हुए डकैती कांड का घटना के एक पखवारे के अंदर लखीसराय पुलिस ने खुलासा करते हुए घटना में शामिल तीन अपराधियों कुंदर निवासी महेश यादव, बांका जिला के […]

लखीसराय : स्थानीय टाउन थाना क्षेत्र तथा सदर प्रखंड के बिल्लौरी पंचायत अंतर्गत ओफापुर गांव स्थित शिबू यादव के घर में विगत 11 मार्च की रात को हुए डकैती कांड का घटना के एक पखवारे के अंदर लखीसराय पुलिस ने खुलासा करते हुए घटना में शामिल तीन अपराधियों कुंदर निवासी महेश यादव, बांका जिला के सूइया थाना क्षेत्र के सत्तार मियां तथा बांका आनंदपुर थाना क्षेत्र के अम्सु अंसारी के पुत्र गैरूल अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर पुलिस ने घटना में लूटी गयी चांदी की पायल, चेन, 53 सौ रुपया भी बरामद किया है. इसके साथ अपराधियों के पास से आधा दर्जन मोबाइल फोन भी बरामद किया है.
मामले को लेकर रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि टाउन थाना कांड 211/19 डकैती कांड की साजिश मंडल कारा के अंदर से रची गयी थी. जिसे मंडल कारा में बंद ओफापुर के अपराधी बिरजु यादव एवं घटना के कुछ दिन मंडल कारा से रिहा हुए बांका जिला के सुईया थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुरिया निवासी उस्मान मियां के पुत्र सत्तार मियां ने मिलकर रची थी.
जेल से छूटने के बाद सत्तार मियां ने बिरजु यादव के भगीना सह चानन थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंदर निवासी भुनेश्वर यादव के पुत्र महेश यादव एवं बांका जिला के आंनदपुर ओपी क्षेत्र के अपने सहयोगी छोटू मियां, मो. सरीफ अंसारी, मकसूद अंसारी, मोइन अंसारी, गैरूल मियां, खमीद मियां, अजमेर मियां व कमरूद्दीन मियां सहित अन्य अज्ञात लोगों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. एसपी ने बताया कि कांड के बाद एक विशेष जांच दल का गठन किया गया था.
जिसमें पुलिस निरीक्षक सह टाउन थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक संजीत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सह कवैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार, हलसी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा, तकनीकी सेल के कर्मी तथा सशस्त्र बल को सम्मिलित किया गया था. गठित दल ने कांड का उद्भेदन करते हुए शनिवार को उपरोक्त तीन लोगों को गिरफ्तार किया तथा लूटकांड के कुछ सामानों को भी बरामद किया. वहीं एसपी ने बताया कि उपरोक्त अपराधियों ने पूर्व में भी कुंदर हॉल्ट के पास ट्रेन डकैती की घटना को अंजाम दिया था.
11 मार्च की रात अपराधियों ने ओफापुर में शिबू यादव के घर दिया था डकैती कांड को अंजाम
एक पखवारे की अंदर पुलिस ने तीन अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद किया मामले का खुलासा
मंडल कारा में बंद ओफापुर निवासी बिरजु यादव व जेल से कुछ दिन पूर्व छूटे सत्तार मियां ने रची थी साजिश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें