28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब मौसम बिगड़ने से दियारा के किसानों की हो रही हैं धड़कनें तेज

लखीसराय : कृषि पर आधारित लखीसराय जिले के टाल दियारा में मौसम बिगड़ने से किसानों की धड़कनें काफी तेजी हो गयी. किसान ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि दस दिनों बारिश ना दे इंद्र भगवान.जिले के दाल का कटोरा कहे जाने वाले बड़हिया टाल में 1064 हेक्टेयर में लगीं रबी फसलों की कटाई बाहर […]

लखीसराय : कृषि पर आधारित लखीसराय जिले के टाल दियारा में मौसम बिगड़ने से किसानों की धड़कनें काफी तेजी हो गयी. किसान ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि दस दिनों बारिश ना दे इंद्र भगवान.जिले के दाल का कटोरा कहे जाने वाले बड़हिया टाल में 1064 हेक्टेयर में लगीं रबी फसलों की कटाई बाहर से आये 25 से 30 हजार मजदूरों द्वारा युद्धस्तर पर कटनी दौनी चल रहा है.
हालांकि अभी तक 25 प्रतिशत किसानों कटनी और दौनी कर अनाज भूसा घर ले आये जब शेष 75 प्रतिशत किसानों कटनी दौनी में लगे हैं. एकाएक मौसम बिगड़ जाने से किसानों का धड़कनें तेज हो गयी है.
टाल में झोपड़ी बनाकर 25 से 30 हजार मजदूर करते हैं निवास
बड़हिया टाल में रबी फसलों की कटाई के लिए झारखंड, बिहार के बेगूसराय, खगड़िया, कटिहार पूर्णिया आदि जिले से आये हुए हैं और बड़हिया टाल में झोपड़ी बनाकर दो महीने रहकर रबी फसलों की कटाई करते हैं. बारिश और ओलावृष्टि होने पर किसी तरह से अपना बचाव करते हैं.
बोले किसान
बड़हिया टाल के जागरूक किसान संजीव कुमार, रामनारायण सिंह, अरुण कुमार, दीपक कुमार सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि बड़हिया टाल में रबी फसलों की इसवार अच्छी फसल था. इस टाल में एक मात्र रबी फसलों किसानों द्वारा उत्पादन किया जाता है. किसानों ने बताया कि अगर बारिश होती है तो अनाज भूसा खराब होगा.
बोले पदाधिकारी
प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि बारिश से रबी फसलों की नुकसान नहीं होगी, क्योंकि रबी फसलों की कटनी समाप्त होने पर है. सबसे ज्यादा परेशानी टाल में रह रहे मजदूरों का होगा, लेकिन अभी तक बारिश नहीं हुई लेकिन मौसम काफी खराब है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें