27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

निरोग रहने के लिए प्रतिदिन करें योग

सीआरपीएफ व बच्चों के बीच भी होगी योग क्रिया कजरा : क्षेत्र के हाईस्कूल नरोत्तमपुर कजरा के प्रांगण में गुरुवार को सीआरपीएफ 131 बटालियन कजरा के नेतृत्व में चौथा विश्व योग दिवस मनाया जायेगा. इस योग कार्यक्रम में सीआरपीएफ 131 बटालियन कजरा के जवान के अलावा कजरा हाई स्कूल नरोत्तमपुर कजरा के शिक्षक एवं छात्र […]

सीआरपीएफ व बच्चों के बीच भी होगी योग क्रिया

कजरा : क्षेत्र के हाईस्कूल नरोत्तमपुर कजरा के प्रांगण में गुरुवार को सीआरपीएफ 131 बटालियन कजरा के नेतृत्व में चौथा विश्व योग दिवस मनाया जायेगा. इस योग कार्यक्रम में सीआरपीएफ 131 बटालियन कजरा के जवान के अलावा कजरा हाई स्कूल नरोत्तमपुर कजरा के शिक्षक एवं छात्र एक साथ मिलकर इस कार्यक्रम को पूरा करेंगे. वैसे बताते चले कि 21 जून हर वर्ष यह सबसे लम्बा दिन माना जाता है और योग से मनुष्य का दीर्घ जीवन प्रदान करता है. वहीं सीआरपीएफ के सहायक कमांडेट धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है. यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है. इसे करने से हमसब अपने आप को तंदुरुस्त और स्फूति महसूस करते है. तो आप सभी इस योग कार्यक्रम में गुरूवार को सुबह 8 बजे से 9 बजे के लिए सादर आमंत्रित है.
केएसएस कालेज और बीएनएम कालेज परिसर में आज मनेगा योग दिवस . लखीसराय . जिला के दो अंगीभूत महाविद्यालय केएसएस कालेज लखीसराय एवं बीएनएम कॉलेज बड़हिया में विश्व योग दिवस पर अगामी 21 जून को परिसर में विद्यार्थियों को योग प्रशिक्षक द्वारा योग कराया जायेगा. यह जानकारी प्राचार्य डॉ अजय कुमार एवं प्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें