लखीसराय : शहर के चर्चित पेपर एजेंट रमेश सिंह हत्याकांड में शनिवार को टाउन थाना क्षेत्र के बाइपास से पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि टाउन थाना कांड संख्या 82/18 के नामजद अभियुक्त राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार राहुल पेपर एजेंट रमेश हत्याकांड में नामजद रहने के साथ ही शराब का कारोबारी भी है.
एसपी ने बताया कि पुलिस राहुल से पूछताछ कर रही है. रमेश हत्याकांड को लेकर उससे गहन पूछताछ की जा रही है तथा उसमे शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त कर वैसे लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी करेगी. राहुल की गिरफ्तारी के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राहुल ट्रेन से उतरकर बाइपास के रास्ते अपने घर किऊल बस्ती जा रहा था. पुलिस को गुप्त रूप से इसकी सूचना मिलने के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए टाउन थानाध्यक्ष गौतम कुमार सिंह के नेतृत्व घेराबंदी की गयी. पुलिस को मौके पर पहुंचता देख पहले राहुल ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस द्वारा उसे खदेड़कर पकड़ा गया.
इस दौरान राहुल व पुलिस के बीच उठापटक भी हुई, लेकिन आखिरकार पुलिस राहुल को गिरफ्तार करने में सफल रही. पुलिस सूत्रों के अनुसार राहुल के कुछ अन्य साथी इस दौरान भागने में सफल रहे.