17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेपर एजेंट रमेश हत्याकांड का अभियुक्त गिरफ्तार

लखीसराय : शहर के चर्चित पेपर एजेंट रमेश सिंह हत्याकांड में शनिवार को टाउन थाना क्षेत्र के बाइपास से पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि टाउन थाना कांड संख्या 82/18 के […]

लखीसराय : शहर के चर्चित पेपर एजेंट रमेश सिंह हत्याकांड में शनिवार को टाउन थाना क्षेत्र के बाइपास से पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि टाउन थाना कांड संख्या 82/18 के नामजद अभियुक्त राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार राहुल पेपर एजेंट रमेश हत्याकांड में नामजद रहने के साथ ही शराब का कारोबारी भी है.

एसपी ने बताया कि पुलिस राहुल से पूछताछ कर रही है. रमेश हत्याकांड को लेकर उससे गहन पूछताछ की जा रही है तथा उसमे शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त कर वैसे लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी करेगी. राहुल की गिरफ्तारी के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राहुल ट्रेन से उतरकर बाइपास के रास्ते अपने घर किऊल बस्ती जा रहा था. पुलिस को गुप्त रूप से इसकी सूचना मिलने के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए टाउन थानाध्यक्ष गौतम कुमार सिंह के नेतृत्व घेराबंदी की गयी. पुलिस को मौके पर पहुंचता देख पहले राहुल ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस द्वारा उसे खदेड़कर पकड़ा गया.

इस दौरान राहुल व पुलिस के बीच उठापटक भी हुई, लेकिन आखिरकार पुलिस राहुल को गिरफ्तार करने में सफल रही. पुलिस सूत्रों के अनुसार राहुल के कुछ अन्य साथी इस दौरान भागने में सफल रहे.

यहां बता दें कि पेपर एजेंट रमेश सिंह की हत्या विगत 25 फरवरी को टाउन थाना क्षेत्र के जोकमैला गांव के समीप मुरकट्टा बहियार में अपराधियों ने बड़ी बेरहमी से कर दी थी. पोस्टमार्टम के दौरान रमेश के शरीर पर चाकू से 32 वार करने की बातें कही गयी थी. घटना के बाद रमेश की पत्नी के बयान पर टाउन थाना में चार लोगों को नामजद करते हुए कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिसमे नामजदों में मंगल राम दो महीने पूर्व कोर्ट में सरेंडर कर दिया था तथा शनिवार को राहुल की गिरफ्तारी हुई है, लेकिन अब भी कांड के दो नामजद अभियुक्त छोटू एवं नवल पुलिस की गिरफ्त से अब भी बाहर हैं और पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है.
25 फरवरी को 2018 को टाउन थाना क्षेत्र के जोगमेला गांव के समीप मुरकट्टा बहियार में चाकू से गोद की हुई थी रमेश की हत्या
मामले में मुख्य अभियुक्त पहले ही कर चुका है सरेंडर
शनिवार को एक अन्य अभियुक्त राहुल को बाइपास से पुलिस ने काफी मशक्कत से किया गिरफ्तार
दो अभियुक्त अब हैं पुलिस की पकड़ से बाहर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें