इलाज के क्रम में हुई युवक की मौत
Advertisement
मोबाइल नहीं मिलने पर युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या, मचा कोहराम
इलाज के क्रम में हुई युवक की मौत युवक अपनी मां से नया मोबाइल लेने की जिद कर रहा था सूर्यगढ़ा : प्रखंड के मेदनीचौकी थाना क्षेंत्र अंतर्गत डीह झपानी गांव में मंगलवार को मोबाइल के लिये राशि नहीं मिलने पर एक 18 वर्षीय युवक ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली. युवक खावा-राजपुर पंचायत के […]
युवक अपनी मां से नया मोबाइल लेने की जिद कर रहा था
सूर्यगढ़ा : प्रखंड के मेदनीचौकी थाना क्षेंत्र अंतर्गत डीह झपानी गांव में मंगलवार को मोबाइल के लिये राशि नहीं मिलने पर एक 18 वर्षीय युवक ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली. युवक खावा-राजपुर पंचायत के पूर्व सरपंच सुरेश महतो के पुत्र कुंदन कुमार को इलाज के लिये सूर्यगढ़ा स्थित निजी क्लिनिक लाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक अपनी मां से नया मोबाइल लेने की जिद कर रहा था. उसकी मां मोबाइल के लिये राशि देने के लिये तैयार नहीं हुई जिसकी वजह से युवक ने आक्रोश में आकर सल्फास की गोली खा लिया.
परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिये सूर्यगढ़ा स्थित निजी क्लिनिक लाया गया जहां से उसे गंभीर स्थिति में उसे मुंगेर रेफर किया गया था लेकिन मुंगेर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही युवक की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक दो भाई में छोटा और अविवाहित था. उसके पिता श्री राम जानकी उच्च विद्यालय में शिक्षक हैं. युवक अनुतीर्ण होने के बाद इस वर्ष दोबारा इंटर की परीक्षा में शामिल हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement