विरोध . दो घंटे तक कार्यालय के बाहर खड़े रहे बीडीओ
Advertisement
बैठक में शामिल नहीं होने पर हंगामा, कार्यालय में ताला
विरोध . दो घंटे तक कार्यालय के बाहर खड़े रहे बीडीओ वार्ड सदस्यों ने बीडीओ पर लगाया अपमानित करने का आरोप बीडीओ के खिलाफ की जमकर नारेबाजी स्थानांतरण की मांग चानन : प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार के आदेशानुसार चानन के तमाम वार्ड सदस्यों की बैठक गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में आहूत की गयी जिसमें […]
वार्ड सदस्यों ने बीडीओ पर लगाया अपमानित करने का आरोप
बीडीओ के खिलाफ की जमकर नारेबाजी स्थानांतरण की मांग
चानन : प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार के आदेशानुसार चानन के तमाम वार्ड सदस्यों की बैठक गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में आहूत की गयी जिसमें प्रखंड के सभी पंचायत से वार्ड सदस्यों ने भाग लिया. वहीं बैठक से पूर्व बीडीओ ने कुछ विभागीय कार्य को लेकर संग्रामपुर चले जिसपर बैठक में आये वार्ड सदस्यों ने प्रखंड परिसर में जमकर बवाल काटा एवं कार्यालय में ताला जड़ दिया. वार्ड सदस्यों ने का कहना था कि बैठक बुलाकर खुद बीडीओ का बैठक में शामिल नहीं वार्ड सदस्यों के उपेक्षा को दरसाता है जिससे वार्ड सदस्य खुद को अपमानित महसूस करते हंगामा किया, वहीं महिला वार्ड सदस्यों हाथ में झाड़ं लेकर बीडीओ के स्थानांतरण एवं मुर्दाबाद के नारे भी लगाये.
वहीं बीडीओ जब संग्रामपुर का दौरा करने के बाद प्रखंड लौटे तो वार्ड सदस्यों को उग्र देख जब अपने कक्ष जाना चाहा तो वार्ड सदस्य प्रखंड कार्यालय में ही ताला जड़ दिया जिससे लगभग दो घंटे तक कार्य बाधित रहा, वहीं बीडीओ कार्यालय कक्ष के बाहर ही खड़े रहे. हंगामे की सूचना मिलने के तुरंत बाद चानन थाना पुलिस दल-बल के साथ प्रखंड परिसर पहुंचे लेकिन वे भी ताला खुलवाने में नाकाम रहे, वहीं बीडीओ द्वारा कई बार समझाने-बुझाने के बाद ताला को खोला गया. वार्ड सदस्य ने कहा कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में हमारी भागीदारी हो हाईकोर्ट ने भी फैसला दे दिया फिर खाता क्यों नहीं खुलवाई जा रही है. मौके पर वार्ड सदस्य संघ के जिलाध्यक्ष श्रीराम सिंह, प्रखंड सचिव ज्योति कुमारी, दशरथ पंडित, सापेंद्र पासवान, रेणु देवी, विपिन यादव, सरोज कुमार, मुरारी मेहता, नंदकिशोर बिंद, राधे महतो, सुरेश मिस्त्री, संजू देवी, अशोक पासवान, रिंकु कुमारी सहित दर्जनों वार्ड सदस्य उपस्थित थे. वहीं बीडीओ राकेश कुमार ने कहा कि सरकारी कार्य को लेकर संग्रामपुर पंचायत चले थे, वार्ड सदस्य किसी के बहकावे में आकर हंगामा किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement