लखीसराय : पूर्व रेलवे मालदा मंडल के प्रबंधक मोहित कुमार सिन्हा ने बुधवार को जमालपुर से धनौरी तक के रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण करने के क्रम में धनौरी स्टेशन का निरीक्षण करने के उपरांत वापस मालदा लौटने के क्रम में कजरा स्टेशन का गहन निरीक्षण किया. इस दौरान डीआएम का स्टेशन के पास गंदगी देख मूड सख्त हो गया. स्टेशन पर लगभग आधा घंटा तक रूककर यात्रियों की मूलभूत सुविधाएं जैसे पानी, शौचालय, स्टेशन परिसर की साफ सफाई, प्रतिक्षालय आदि का जायजा लिया.
स्टेशन परिसर में लगे पानी की टंकी से पानी का ओवरफ्लो होकर बर्बाद होना और स्टेशन परिसर के पीछे गंदगी का अंबार लगा रहने के कारण स्टेशन प्रबंधक को फटकार लगाते हुए कहा कि जल ही जीवन है और आप जीवन को ही बर्बाद कर रहे हैं. अगर जरूरत नहीं है तो मोटर को बंद कर रखा किजिए और स्टेशन परिसर के पीछे में इतनी गंदगी आखिर क्यों है इसे जल्द से जल्द साफ साफ करवायें. शौचालय की भी सफाई के लिए भी उन्होंने खासा निर्देश दिया.
वहीं कजरा रेलवे स्टेशन के पानी निकास के लिए बनाया गया नाला में कचरा भरा रहने एवं अधिकांश नाला का ढक्कन टूटे व नहीं रहने पर यात्रियों की दुर्घटना के साथ पानी का निकास सही ढंग से नहीं होने पर नराजगी जताते हुए जल्द से जल्द नाला साफ कराने के साथ ही साथ पूरे नाला पर ढक्कन लगाने का निर्देश दिया. वहीं मदनपुर पंचायत मुखिया नंदन कुमार समाजसेवी प्रशांत कुमार, पवन कुमार ने स्टेशन परिसर में डिजीटल घड़ी, डिजीटल घोषणा मशीन, प्रतिक्षालय नहीं खुलने, स्टेशन परिसर में साफ-सफाई, शौचालय में पानी नहीं रहने के शिकायत कर इन सब से यात्रियों को हो रही असुविधा की ओर डीआरएम का ध्यान दिलाया गया तथा समस्याओं के निराकरण की मांग की गयी. ग्रामीणों द्वारा किये जो रहे मांग पर डीआरएम मोहित सिन्हा ने कहा कि जल्द से जल्द कजरा रेलवे स्टेशन पर डिजीटल घड़ी देखने को मिलेगा. वहीं धनौरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म की मरम्मती कराने का भी उन्होंने निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में गेटमैन को सुरक्षित ट्रेन पास कराने का पाठ पढ़ाया जाता है ताकि किसी भी परिस्थति में दुर्घटना ना घटे. निरीक्षण में सीनीयर डीसीएम सुखबीर सिंह, सीनीयर डीओएम प्रशांत कुमार मिश्रा, सीनीयर डीएसओ, जमालपुर एइन हेमंत कुमार, जमालपुर आरपीएफ सब इंस्पेक्टर रमेश चंद्र जोशी सहित कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.