सूर्यगढ़ा बाजार की घटना
Advertisement
बाजार में दीवार गिरने से चार मजदूर हुए जख्मी
सूर्यगढ़ा बाजार की घटना सूर्यगढ़ा : स्थानीय बाजार में दीवार गिरने से निर्माण कार्य में लगे चार मजदूर जख्मी हो गये. घायलेां में सूर्यपुरा थाना के पीछे के विशो राम का पुत्र 45 वर्षीय चंद्रदेव राम, जगदीशपुर गांव के लक्ष्मी ठाकुर का पुत्र 25 वर्षीय टुनटुन ठाकुर, इसी गांव के नंदलाल ठाकुर का पुत्र 35 […]
सूर्यगढ़ा : स्थानीय बाजार में दीवार गिरने से निर्माण कार्य में लगे चार मजदूर जख्मी हो गये. घायलेां में सूर्यपुरा थाना के पीछे के विशो राम का पुत्र 45 वर्षीय चंद्रदेव राम, जगदीशपुर गांव के लक्ष्मी ठाकुर का पुत्र 25 वर्षीय टुनटुन ठाकुर, इसी गांव के नंदलाल ठाकुर का पुत्र 35 वर्षीय गोपाल ठाकुर एवं रतनुपुर गांव के देवेंद्र यादव का पुत्र 22 वर्षीय पमपम यादव शामिल है. सभी घायलों को इलाज के लिए सूर्यगढ़ा पीएचसी लाया गया.जानकारी के मुताबिक सभी मजदूर तिलकनगर सूर्यगढ़ा निवासी सतीश प्रसाद कटारुआ के यहां मकान के चारों ओर चाहरदीवारी खड़ा करने के कार्य में लगे थे.
निर्माण कार्य में लगे राजमिस्त्री की लापरवाही के कारण तकरीबन 10 फीट ऊंचा 35 लंबाई में बगलगीर का चाहरदीवारी अचानक गिर गया जिससे चारों मजदूर इसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. लोगों के मुताबिक परती जमीन में दी गयी पुरानी चाहरदीवारी के एक ओर नया चाहरदीवारी के लिए पांच-छह फीट गड्ढा किया गया था जिसमें बगलीगीर का चाहरदीवारी अचानक गिर गया. खुशकिस्मती रही कि किसी मजदूर की जान नहीं गयी. घटना के बाद लोगों में कोहराम मच गया. किसी तरह ईंट-मिट्टी के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए ले जाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement