27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

िजले में रोक की नहीं पहुंची चिट्ठी सरकारी दर से मिलेंगे बालू-गिट्टी

बालू व्यवसाय. 40 लोगों की लॉटरी खुली, दिये गये लाइसेंस चयनित बालू कारोबारी को पटना में मिलेगा प्रशिक्षण लखीसराय : समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में मंगलवार को बालू-गिट्टी व्यवसाय को लेकर लॉटरी के माध्यम से कुल 783 आवेदकों में से प्रखंड वार 40 आवेदकों को लाइसेंस निर्गत करने को लेकर चयन किया गया. जिन लोगों […]

बालू व्यवसाय. 40 लोगों की लॉटरी खुली, दिये गये लाइसेंस

चयनित बालू कारोबारी को पटना में मिलेगा प्रशिक्षण
लखीसराय : समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में मंगलवार को बालू-गिट्टी व्यवसाय को लेकर लॉटरी के माध्यम से कुल 783 आवेदकों में से प्रखंड वार 40 आवेदकों को लाइसेंस निर्गत करने को लेकर चयन किया गया. जिन लोगों की लॉटरी खुली उन सभी को अस्थायी लाइसेंस निर्गत कर बुधवार को निर्धारित पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए निर्देशित किया गया है. सुबह 11 बजे से प्रारंभ मंत्रणा कक्ष में इस लॉटरी को लेकर डीएम,
एसपी बारी बारी से मॉनिटरिंग करने में लगे हुए थे. जबकि बालू टेंडर को लेकर हॉल में प्रभारी एडीएम सह डीडीसी विनय कुमार मंडल, जिला खनिज विकास पदाधिकारी राजेश कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद
, एसडीपीओ पंकज कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के प्रतिनिधि राजीव कुमार, कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, चानन के थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा, एसआइ नीरज कुमार लगातार विधि व्यवस्था निर्धारण को लेकर जमे हुए थे. डीएम द्वारा व्यवस्था का जायजा लेकर कार्य प्रांरभ किये जाने का निर्देश जारी किया गया. प्रधान सहायक सतीश प्रसाद सिन्हा, सागर मेहता द्वारा खाली डिब्बे में पर्ची को मोड़ कर डालने के उपरांत छोटे-छोटे अलग-अलग बच्चों द्वारा पर्ची निकाल कर नामों की घोषणा की जा रही थी.
इसके पूर्व जिला पंचायती राज पदाधिकारी कागजातों में कमी को लेकर छांटे गये आवेदनों की सिलसिलेवार जानकारी आवेदकों को दे रहे थे. जबकि इसके लिये मंत्रणा कक्ष में स्क्रीन पर भी सूचना प्रदर्शित किया जा रहा था. इस तरह जिले भर से आये कुल 783 आवेदनों में से 40 को अस्थायी लाइसेंस प्रदान किया गया. इस कार्य को लेकर मंत्रणा कक्ष के पास सुबह से ही आवेदकों की काफी भीड़ जमा देखी गयी.
लखीसराय में इनकी खुली लॉटरी
नाम पिता का नाम जगह
1. शिवप्रिय भारद्वाज अनिल कुमार सिंह हसनपुर
2. मनीष कुमार रामकिशोर शर्मा औरे
3. मनीष कुमार आनंद नारायण शर्मा सलौनाचक
4. वाल्मीकि सिंह :::::::::::::कोरिया दामोदरपुर
5.- प्रफूल कुमार :::::::::::: बघौर हलसी
6. प्रणय कुमार ::::::::::::::: कार्यानंद नगर
7. आनंदी दर्शी पिता अजय कुमार कार्यानंद नगर,
8. अमित कुमार श्रवण कुमार सिंह रामगढ़ चौक
सूर्यगढ़ा में 10 दुकानें
1. सतीश कुमार पिता कारेलाल राय आदुपुर
2. प्रवीण कुमार सिंह मथुरा सिंह जगदीशपुर
3. कुणाल कुमार चंद्रमौली सिंह किशनपुर रेहुआ
4. शशिभूषण कुमार सिंह :::::::::: राजपुर
5. संजीव कुमार राधिका रमन सिंह राजपुर
6. रीना कुमारी नीरज यादव अवगिल पहाड़पुर
7. मंटून यादव रामजी यादव निस्ता, सूर्यगढ़ा
8. अशोक कुमार भगत काशी प्रसाद भगत काशी टोला
9. रोहित सिंह सोना सिंह पोखरामा, कजरा
10. पवन कुमार जितेंद्र कुमार निराला खेमतरनी स्थान
चानन प्रखंड की पांच दुकानें
1. दयानंद यादव स्व चंद्रिका यादव जयनगर कवैया
2. श्रुति राज ::::::::::::::ट‍्टा रामपुर मननपुर
3.प्रेमसदन कुमार सिंगेश्वर प्रसाद नगरदार चानन
4.परशुराम यादव सुखदेव यादव नगरदार चानन
5.अजय कुमार सिंह सुरेश सिंह लय कजरा
रामगढ़ चौक प्रखंड की दुकानें
1.महेंद्र कुमार विरंची यादव छोटी कवैया
2.पिंटू कुमार ::::::::::::::: नगरदार मलिया चानन
3.मृत्युंजय कुमार स्व रामप्रवेश सिंह शरमा लखीसराय
4.मिथलेश सिंह सुरेंद्र सिंह बालगुदर लखीसराय
बड़हिया प्रखंड की दुकानें
नाम पिता का नाम पता
1.विजय सिंह कामो सिंह खुटहाडीह
2.अविनाश कुमार नरेश प्रसाद सिंह जैतपुर
3.विशाल कुमार उदय शंकर सिंह बड़हिया
4.अमित सिंह :::::::::::: पहाड़पुर
5.राजीव कुमार स्व कृष्णनंदन सिंह खुटहाडीह
हलसी प्रखंड की दुकानें
1.अनंत कुमार गोगन रामाशीष सिंह सेठना
2. रोहित कुमार कश्यप :::::::: सेठना
3. श्लोक कुमार नवल किशोर सिंह सेठना
4.अशोक यादव मुनेश्वर यादवसाढमाफ
5. हीरा कुमार रामविलास शर्मा सेठना
पिपरिया प्रखंड की दुकानें
1.नवीन कुमार रामबालक सिंह करारी पिपरिया
2.श्री राम शर्मा राम नरेश सिंह वलीपुर
3.राजीव कुमार स्व परमेश्वर सिंह कार्यानंद नगर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें