21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं हुई कंबल की खरीदारी

अभी तक गरीबों के लिए नगर परिषद की ओर से नहीं हुई है कोई व्यवस्था टेंडर प्रक्रिया के तहत कंबलों की होगी खरीदारी, किया जायेगा वितरण लखीसराय : ठंड ने अपनी ओर से जोरदार उपस्थिति दर्ज कर दी है़ संपन्न लोगों ने अपने-अपने रखे गर्म कपड़ों को निकाल या फिर बाजार से अपने लिए गर्म […]

अभी तक गरीबों के लिए नगर परिषद की ओर से नहीं हुई है कोई व्यवस्था

टेंडर प्रक्रिया के तहत कंबलों की होगी खरीदारी, किया जायेगा वितरण
लखीसराय : ठंड ने अपनी ओर से जोरदार उपस्थिति दर्ज कर दी है़ संपन्न लोगों ने अपने-अपने रखे गर्म कपड़ों को निकाल या फिर बाजार से अपने लिए गर्म कपड़े खरीदना शुरू कर दिया है़ वहीं गरीब लोगों के लिए सरकार की ओर से मिलने वाला कंबल ही सहारा होता है, लेकिन सरकार या नगर प्रशासन इस ओर अभी तक ध्यान नहीं दिया है. प्रत्येक वर्ष ठंड बीत जाने के बाद कंबल वितरण की योजना के तहत ही इस बार गरीबों के बीच कंबल वितरण होने की उम्मीद है,
क्योंकि नवंबर महीना बीतने को है और नप बोर्ड इस पर निर्णय ही नहीं ले सका है़ इस संबंध में पहले नप बोर्ड द्वारा निर्णय लेगा, उसके बाद इसके लिए टेंडर प्रक्रिया के तहत कंबलों की खरीदारी होगी फिर कंबलों का वितरण होगा़ जिसमें काफी समय बीत जाने की उम्मीद है और इस वर्ष भी उम्मीद की जा रही है लगभग ठंड बीत जाने के बाद ही कंबलों का वितरण संभव हो सकेगा़ हालांकि नप प्रशासन विगत पांच वर्षो से लगातार कंबल खरीद कर वार्ड वार पार्षदों के माध्यम से गरीबों के बीच कंबल का वितरण करने की बात कह रहा है, लेकिन वह कंबल कब वितरण किया जाता है यह सभी जानते हैं.
कंबल वितरण का नहीं लिया गया है निर्णय
शहर के वार्ड नंबर 16 के पार्षद गौतम कुमार ने बताया कि अभी तक बोर्ड की बैठक में कंबल वितरण का निर्णय नहीं लिया गया है. प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी कंबल का वितरण होना चाहिए.
वार्ड आठ के पार्षद नीलम देवी ने बताया कि ठंड में गरीबों के बीच कंबल वितरण होना चाहिए. जिससे गरीबों को ठंड से बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि वैसे कंबल वितरण करने को लेकर बोर्ड में अभी तक निर्णय नहीं हुआ है.
वार्ड 25 के पार्षद आरती देवी ने बताया कि ठंड में प्रत्येक वार्ड में निरीह गरीबों के बीच कंबल वितरण होना चाहिए. इस बात को बोर्ड की बैठक में उठाया जायेगा.
वार्ड 26 के पार्षद सविता देवी ने बताया कि ठंड के मौसम में प्रत्येक साल की भांति इस वर्ष कंबल वितरण होना चाहिए, जिससे गरीब जनता ठंड से बच सके.
बोले मुख्य पार्षद
पांच वर्ष से लगातार प्रत्येक वार्ड में चिह्नित निरीह गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस वर्ष भी वैसे निरीह, असहाय, गरीबों को जो बिना चादर स्टेशन और फुटपाथ, टैक्सी स्टैंड में सोये रहते हैं को कंबल से ढंका जायेगा. जल्द ही बोर्ड में इस पर निर्णय लिया जायेगा़
अरविंद पासवान, मुख्य पार्षद
बोले अधिकारी
ठंड में कंबल देने का निर्णय अभी तक नहीं लिया गया है. बोर्ड में जो सदस्यगण का निर्णय होगा वहीं कार्य करेंगे.
संतोष कुमार रजक, कार्यपालक पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें