18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसे को लेकर की गयी हत्या

15 दिन से लापता गौतम की मिली लाश टाउन थाना क्षेत्र के गढ़ी विशनपुर निवासी दिनेश्वर प्रसाद सिन्हा के पुत्र गौतम कुमार सिन्हा की हत्या नौकरी के नाम पर पैसे के लेन देन की वजह से हुई है़ मुंगेर में गिरफ्तार दो नक्सलियों की निशानदेही पर बुधवार को पुलिस ने कजरा थाना क्षेत्र से शव […]

15 दिन से लापता गौतम की मिली लाश

टाउन थाना क्षेत्र के गढ़ी विशनपुर निवासी दिनेश्वर प्रसाद सिन्हा के पुत्र गौतम कुमार सिन्हा की हत्या नौकरी के नाम पर पैसे के लेन देन की वजह से हुई है़ मुंगेर में गिरफ्तार दो नक्सलियों की निशानदेही पर बुधवार को पुलिस ने कजरा थाना क्षेत्र से शव को बरामद किया.
लखीसराय : बुधवार को कजरा थाना क्षेत्र के रामतलीगंज पहाड़ के तराई में जमीन के नीचे से कजरा पुलिस ने मुंगेर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार दो नक्सलियों के निशानदेही पर शव को बरामद किया़
जिसके बाद गौतम के घर पर कोहराम मच गया़ घर के सदस्य गढ़ी विशनपुर गांव के पास एनएच 80 पर पहुंच शव के पहुंचने का इंतजार करने लगे. मौके पर मृतक के छोटे भाई अभिषेक कुमार सिन्हा ने रोते हुए बताया कि मृतक गौतम पांच भाइयों में चौथे स्थान पर था़ उसका किऊल रेलवे क्वाटर में रहने वाली किसी शीला देवी उर्फ सुमन देवी के यहां आना-जाना था़
उसने गौतम को नौकरी दिलाने के नाम पर कजरा के किसी नरेश सिंह से मिलवाया था और सुमन देवी के माध्यम से गौतम ने नरेश सिंह को नौकरी दिलाने को लेकर दो वर्ष पूर्व परिजनों को बिना बताये चार लाख रुपये भी दिया था़ जिसके बाद भी नौकरी नहीं लगने पर गौतम बरामद अपने पैसे की मांग कर रहा था़ 17 जुलाई को गौतम अपने छोटे भाई को बाइक द्वारा विद्यापीठ चौक पहुंचाने की बात कहकर साथ में निकला था तथा वहां से कजरा जाने की बात कह ऑटो द्वारा लखीसराय स्टेशन की ओर निकल गया़ उसने जाते-जाते बताया था कि उसे पैसे लेने के लिए बुलाया गया है. उसके बाद से उसका पता नहीं चला, हालांकि पुलिस के अनुसंधान में गौतम के मोबाइल का अंतिम लोकेशन भी कजरा ही बताया जा रहा था़ इस संबंध में टाउन थाना पुलिस ने सुमन देवी को उसके पति रेलकर्मी सभापति कुमार के साथ टाउन थाना बुलाया था लेकिन पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था़ वहीं ग्रामीण सूत्रों की मानें तो सुमन देवी तथा नरेश सिंह का नक्सलियों के साथ कनेक्शन है और बुधवार को नक्सलियों की निशानदेही पर शव मिलना इस बात की पुष्टि करता है़ इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि घटना में सुमन देवी की संलिप्तता पूरी तरह सामने आयी है नरेश सिंह के संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें