10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांवरिया वाहन ने ट्रक में मारी टक्कर, एक की मौत

लखीसराय : मंगलवार की अहले सुबह बड़हिया थाना क्षेत्र के संबलपुर गांव के पास एनएच-80 पर एक कांवरिया वाहन ने सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया. इस घटना में कांवरिया वाहन में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि पांच घायल हो गये़ घायलों में दो की हालत गंभीर […]

लखीसराय : मंगलवार की अहले सुबह बड़हिया थाना क्षेत्र के संबलपुर गांव के पास एनएच-80 पर एक कांवरिया वाहन ने सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया. इस घटना में कांवरिया वाहन में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि पांच घायल हो गये़ घायलों में दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है़ घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायल कांवरियाें को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक कांवरिया की मौत हो जाने की पुष्टि की तथा दो की हालत को गंभीर बताया़ अस्पताल में सभी घायलों का प्राथमिक उपचार

कांवरिया वाहन ने…
कर बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया़ घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वैशाली जिला के बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत शामपुर गांव निवासी आधा दर्जन कांवरिया देवघर से बाबा भोले को जलार्पण कर अपनी कार से पुन: वैशाली लौट रहे थे़ कार में ड्राइव कर रहे राजबल्लभ सिंह के 25 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार के अलावा सभी कांवरिये सोये हुए थे. इसी बीच बड़हिया थाना क्षेत्र के संबलपुर गांव के पास एनएच-80 पर कार चला रहे नीरज को हल्की झपकी लग गयी और वह सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया़ इससे कार में मौजूद शंभु सिंह के पुत्र 19 वर्षीय संजीव कुमार,
देवेंद्र महतो का 30 वर्षीय पुत्र महेश महतो, नवल किशोर का 23 वर्षीय पुत्र प्रशांत कुमार उर्फ सोहन, रामनंदन सिंह का 26 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार तथा जवाहीर सिंह का 28 वर्षीय पुत्र लाला कुमार घायल हो गये. कार के ट्रक से टकराने से हुई आवाज सुन आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े तथा ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया़ जहां चिकित्सकों ने जवाहीर सिंह के पुत्र लाला कुमार को मृत घोषित कर दिया़ वहीं गंभीर रूप से घायल मनीष कुमार व संजीव कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया़ हालांकि गंभीर रूप से घायल दोनों कांवरियों के साथ अन्य कांवरिया भी एंबुलेंस से पटना चले गये़ इधर, घटना की जानकारी होने के बाद मृतक लाला कुमार के पिता जवाहीर सिंह वैशाली से बड़हिया पहुंचे और बड़हिया थाना में घटना के बाबत लिखित जानकारी दी़ इसमें कहा गया कि बीच सड़क पर मवेशी बचाने के चक्कर में ड्राइव कर रहे युवक ने गाड़ी को ट्रक में टक्कर मार दिया़ जबकि सदर अस्पताल में ड्राइव कर रहे युवक ने स्वयं झपकी लगने की वजह से घटना होने की जानकारी दी थी. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बड़हिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि ड्राइवर की लापरवाही से यह घटना घटी है़ घटनास्थल से कुछ किलोमीटर पूर्व कांवरियों ने लाइन होटल पर कार रोकी थी लेकिन जल्द ही वे लोग वहां से निकल गये. उन्होंने बताया कि यदि सभी नींद में थे तो गाड़ी को रोक कर आराम कर बाद में आगे बढ़ना चाहिए था़ उन्होंने बताया कि ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया जायेगा़
पांच घायल
बड़हिया के संबलपुर गांव के पास एनएच-80 पर की घटना
सदर अस्पताल में इलाज के बाद घायलों को पटना रेफर किया गया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें