12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी वार्डों में लगेंगे समरसेबुल

राहत. नगर परिषद की साधारण बोर्ड बैठक में लिया गया निर्णय अब वार्ड की जनता को शुद्ध पेयजल के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. नगर परिषद की साधारण बोर्ड की बैठक में सदस्यों ने सभी वार्डों में समरसेबुल बोरिंग कराने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही तीन एजेंडों पर भी सदस्यों ने मुहर लगायी […]

राहत. नगर परिषद की साधारण बोर्ड बैठक में लिया गया निर्णय

अब वार्ड की जनता को शुद्ध पेयजल के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. नगर परिषद की साधारण बोर्ड की बैठक में सदस्यों ने सभी वार्डों में समरसेबुल बोरिंग कराने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही तीन एजेंडों पर भी सदस्यों ने मुहर लगायी है. बैठक में सब्जी मंडी के लिए भी विचार विमर्श किया गया.
लखीसराय : मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय के सभागार में नप के साधारण बोर्ड की बैठक मुख्य पार्षद अरविंद पासवान की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक का संचालन कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक ने किया. बैठक में सदस्यों द्वारा तीन एजेंडों पर मुहर लगायी गयी. जबकि सब्जी मंडी, पेयजल, स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छ भारत मिशन, शिक्षा, जल निकासी एवं अतिक्रमण हटाने पर विचार विमर्श कर कई निर्णय लिये गये. सदस्यों ने गत बैठक की ध्वनिमत से संपुष्टि कर लोक लेखा समिति में नामित दो सदस्यों को साधारण बोर्ड ने पारित कर दिया. सरकार द्वारा शहरी स्वच्छ भारत मिशन कार्य दल समिति गठन करने की अनुमति प्रदान की है. वहीं बोर्ड की बैठक में प्रत्येक वार्ड में स्वच्छ पेयजल जनता को मुहैया कराने के लिये समरसेबुल बोरिंग गाड़ने का निर्णय लिया गया.
वार्ड नंबर दो भोला टोला में जलजमाव वाले क्षेत्र से जलनिकासी कराये जाने का निर्णय लिया गया. 33 वार्डों में रोशनी उपलब्ध कराने के लिये खराब पड़े लाइट को अविलंब बदलने का निर्णय लिया. जिन वार्डों में जलनिकासी को अवरोध कर अतिक्रमण किया गया है, उसे हटाने का भी निर्णय लिया गया. साधारण बोर्ड ने अलग से बायपास पुल के पास संभावित जमीन पर सब्जी मंडी निर्माण पर विचार किया. जिससे बाजार में जहां-तहां सब्जी विक्रेताओं सड़क किनारे अतिक्रमण कर बिक्री न कर सके. बैठक मे अंचलाधिकारी सहित कई विभाग के प्रतिनिधि के भाग नहीं लेने पर सदस्यों ने खेद व्यक्त किया. बैठक में उप मुख्य पार्षद सुनील कुमार, गौतम कुमार, शंकर राम,आरती देवी, चंदन कुमार, मंजु देवी, साधना देवी, रंजीत कुमार सहित अन्य वार्ड आयुक्त उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें