8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: तीसरी शादी करने प्रेमी के घर पहुंच गयी महिला, पेट्रोल भराने के बहाने छोड़कर फरार हो गया था मुंशी

Bhagalpur News: नवगछिया में एक महिला ने अपने पति के घर के सामने धरना देकर हाईवोल्टेज ड्रामा पसार दिया. महिला दो शादी कर चुकी है जबकि प्रेमी तीन बच्चों का पिता है. हंगामा देख प्रेमी महिला को साथ ले गया पर झांसा देकर फरार हो गया.

Bhagalpur News: नवगछिया के ढोलबज्जा में एक महिला ने अपने प्रेमी के घर के सामने धरना दे दिया. महिला पूर्व में दो शादी कर चुकी है और उसे एक मुंशी से प्रेम हो गया था. महिला की मानें तो मुंशी ने उसे कई महीनों तक अपने साथ रखा. लेकिन बीच में रिश्तों में खटास आया तो उसे चालाकी से छोड़कर भाग गया. महिला जब उसके घर पहुंच गयी तो ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी.

दो शादी कर चुकी है महिला, प्रेमी भी तीन बच्चे का पिता

नवगछिया के कदवा की एक विवाहिता ढोलबज्जा में अपने प्रेमी के घर धरने पर बैठ गयी. उसे देखने ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. दरअसल, महिला की शादी पचगछिया टोला कदवा में हुई थी. पहले पति को छोड़कर उसने पांच साल पहले खगड़िया जिला के पसराहा थाना क्षेत्र के महदीपुर गांव में एक युवक से शादी कर ली. यह रिश्ता भी सही नहीं चल सका और ढाई साल पहले कासीमपुर कदवा में चल रहे कोसी बांध के सड़क निर्माण कार्य में मुंशी का काम करने वाले ढोलबज्जा निवासी उमेश भगत के पुत्र संतोष भगत से वह प्रेम कर बैठी. महिला एक बच्चे की मां है और उसके प्रेमी को भी तीन बच्चे थे.

ससुराल से अपने पास बुलाया

ढाई साल तक दोनों का मिलना-जुलना चला. इस दौरान प्रेमी संतोष ने महिला को महदीपुर स्थित ससुराल छुड़वा दिया और नवगछिया के मिल टोला में छह माह तक उसे साथ रखा. फिर नया टोला में एक किराये के मकान में रखा. इधर दस दिनों से दोनों में अनबन होने लगा.

Also Read: Bihar: भागलपुर में हथकड़ी छुड़ाकर कोर्ट परिसर से भाग गया बदमाश, देखते रह गये पुलिसकर्मी, तलाश जारी
प्रेमी के घर पहुंची महिला

अनबन होने के बाद संतोष उसे छोड़कर चला गया. नवगछिया में किराये के मकान में रह रही महिला एक दिन पहले ढोलबज्जा संतोष के घर पहुंच गयी और वहां धरने पर बैठ गयी. लोगों ने रात में उसके ठहरने का इंतजाम किया.

बाइक में पेट्रोल भराने के बहाने छोड़कर भागा मुंशी

इस दौरान संतोष भगत अपने भांजे के जरिये उसे बिहारीगंज ले गया. वहां से बीते रविवार को दोनों लौट रहे थे. चौसा के दुर्गा मंदिर में उससे शादी करने का वादा कर नवगछिया के उसी भाड़े की मकान में छोड़ने की बात कहकर ले गया. रास्ते में उसके हाथ में एक हेलमेट थमा दिया और बाइक में पेट्रोल भराने के बहाने संतोष फिर भाग गया. तब वह उसके घर आकर धरने पर बैठ गयी.

महिला को उसके परिजन ले गये

मामला ढोलबज्जा पंचायत कार्यालय पहुंचा. लोगों ने दोनों को ढोलबज्जा थाना पहुंचाया, लेकिन शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी. इसके बाद ग्रामीणों के द्वारा आपस में समझौता करा दिया. इस बीच महिला को उसके परिजन घर ले गये. बताया जा रहा है कि प्रेमी की ओर से आर्थिक मदद देने के बाद समझौता हुआ. हालांकि महिला यह समझौता मानने को तैयार नहीं थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel