किशनगंज शहर से सटे बंगाल के रामपुर रेल गुमटी के पास शनिवार को ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. घटना स्थल बंगाल में होने के कारण बंगाल की दालकोला आरपीएफ को घटना की सूचना दी गई. सूचना पर दालकोला पुलिस व दालकोला आरपीएफ मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रायगंज अस्पताल ले जाया गया. इधर पुलिस शव की पहचान में जुटी हुई है. पहचान के लिए आसपास के थानों को सूचना दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

