22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपके वोट कि है किमत , मत बनिये भीड़ का हिस्सा: प्रशांत

जन सुराज पार्टी ने किशनगंज के मदरसा अंजुमन इस्लामिया मैदान में बिहार बदलाव इजलास का आयोजन किया

किशनगंज जन सुराज पार्टी ने किशनगंज के मदरसा अंजुमन इस्लामिया मैदान में बिहार बदलाव इजलास का आयोजन किया. इजलास को प्रशांत किशोर के साथ ही जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने भी संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि हमारी यात्रा से आज करीब सवा करोड़ लोग जुड़े हैं, जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम हैं. मुस्लिम समाज ने जन सुराज से लोगों को जोड़ने में बड़ी भूमिका अदा की है, इसके लिए आपका शुक्रिया करते हैं. मुसलमान समाज के लोग आज तक लालटेन का तेल बनकर जलते रहे हैं लेकिन अब लालटेन की रौशनी बुझने वाली है. उन्होंने कहा कि आपके वोट की बड़ी क़ीमत है इसलिए भीड़ का हिस्सा मत बनिए. आपने इतना सबकुछ देख लिया, भाजपा, मोदी-योगी का शासन, यूसीसी-एनआरसी देख लिया अब क्या डरना है? प्रशांत किशोर ने सम्मेलन में कहा कि भाजपा को सिर्फ 40% हिन्दू समाज का वोट मिला है. हिंदुओं की आधी आबादी ऐसी है, जो गांधी, बाबा साहब, लोहिया, समाजवाद और कम्युनिस्ट विचारधारा को मानती है. यह लोग कभी भाजपा का समर्थन नहीं करेंगे. जन सुराज की कोशिश है कि उन हिन्दुओं के साथ मुस्लिम समाज को जोड़कर भाजपा को शिकस्त दी जाए. उन्होंने आगे कहा कि जन सुराज आने वाले चुनाव में मुस्लिमों को आबादी के लिहाज से प्रतिनिधित्व देगा ही देगा. मुस्लिम समाज को पीछे नहीं रहना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel