किशनगंज . महाकुंभ स्नान के लिए गया किशनगंज का लापता युवक रवि गोस्वामी को प्रयागराज पुलिस ने सकुशल बरामद किया है. लापता युवक को प्रयागराज पुलिस ने सड़क किनारे बरामद किया. युवक सड़क किनारे बेसुध पड़ा हुआ मिला था. युवक रवि के परिजनों को बरामदगी की जानकारी मिलते ही परिजनों ने भी राहत की सांस ली. मिली जानकारी के अनुसार शहर के नेपालगढ़ कालनी का रहने वाला रवि गोस्वामी प्रयागराज मे महाकुंभ स्नान के लिए गया था. वह 16 फरवरी से संपर्क में नहीं आ रहा था. परिजनों से भी संपर्क नहीं हो रहा था. उसी दिन से युवक रवि का मोबाइल भी ऑफ आ रहा था. इसके बाद परिजनों ने किशनगंज सदर थाना की पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही लापता युवक की खोजबीन के लिए पुलिस के द्वारा हर संभव प्रयास करते हुए मोबाइल लोकेशन को ट्रेस करना शुरू किया गया. यूपी पुलिस से भी संपर्क साधा गया. इसके बाद प्रयागराज पुलिस के द्वारा भी युवक की खोजबीन शुरू कर दी गई थी. युवक की बरामदगी के लिए किशनगंज के तत्कालीन एसपी वर्तमान में छपरा एसपी कुमार आशीष से भी संपर्क साधा गया था. तत्कालीन एसपी कुमार आशीष ने भी सराहनीय भूमिका निभाते हुए प्रयागराज एसपी से संपर्क साधा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है