बहादुरगंज मिशन – 2025 की राजनीतिक सफलता को लेकर बुधवार को स्थानीय क्षेत्रीय कार्यालय जगतारण आवास में विधानसभा स्तरीय सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. बैठक में वक्ताओं ने संगठन की मजबूती पर बल दिया एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से समय रहते मिशन की सफलता के घर-घर जाने की अपील की. इससे पहले पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर अररिया भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह किशनगंज के सदस्यता प्रभारी आलोक भगत ने मिशन के तहत प्रदेश की सत्ता में फिर से वापसी के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को राजनीतिक टिप्स देते हुए कहा कि समय रहते ही मोदी सरकार की उपलब्धियों के साथ कार्यकर्ता घर-घर तक पहुंचे. इस मिशन को सफल बनाने में अभी कार्यकर्ता जुट जाये. मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह ने कार्यकर्ताओं को नेतृत्व की नीतियों एवं मिशन से अवगत करवाया. साथ ही कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल का गृह जिला होने के नाते यहां के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी भी बढ़ गयी है. इससे पहले भाजपा नेता बरुण सिंह ने कहा कि आगामी मिशन की सफलता के सिलसिले में इस सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस मौके पर भाजपा नेता लखन लाल पंडित, भाजपा नेत्री खुशो देवी,अल्पसंख्यक मोर्चा के शकील अख्तर राही ने ने भी अपनी बाते रखीं. इस दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण दूबे, हरिमोहन सिंह, पंडित नवीन झा, दिग्विजय सिंह, नगर भाजपा अध्यक्ष किसलय सिन्हा, प्रखंड भाजपा अध्यक्ष ( पश्चिमी भाग ) मुखिया रामानंद सिंह, पूर्वी भाग के प्रखंड अध्यक्ष अनिल दास, शुभम सिंह, टेढ़ागाछ के रवि दास, पंडित मुनमुन मिश्रा, मुन्ना दास सहित बड़ी तादाद में कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है