-महिलाओं के स्वास्थ्य सशक्तिकरण की ओर कदम : एनसीडी स्क्रीनिंग से मिला नया संबलफोटो 7 स्वास्थ्य जांच कराती महिलाएं व मौजूद एनसीडीओ डॉ उर्मिला कुमारी
किशनगंजमहिलाओं के स्वास्थ्य की अनदेखी अक्सर पूरे परिवार और समाज पर भारी पड़ती है. हाइपरटेंशन, डायबिटीज़ और कैंसर जैसी गैर-संचारी बीमारियां लंबे समय तक बिना लक्षण दिखाए जीवन को प्रभावित करती हैं. “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान” के अंतर्गत महिलाओं को निःशुल्क जांच, परामर्श और इलाज से जोड़ रहा है. किशनगंज जिले में इस अभियान ने नई राह खोली है. सिविल सर्जन डॉ राज कुमार चौधरी ने बताया कि अभियान के तहत अब तक जिले में 423997 लोगों की जांच की गयी है. जिसमें 28,598 महिला और 15,399 पुरुष शामिल है. डायबिटीज़ की जांच 41,878 लोगों ने कराया जिसमें 27,140 महिलााएं, पुरुष – 14,738 शामिल है. कैंसर की जांच 5,731 लोगों ने की जिसमें महिलाएं 3,224, 2,507 पुरुष शामिल है. ब्रेस्ट कैंसर की जांच 10,942 महिलाएं ने की है. सर्वाइकल कैंसर की जांच 136 महिलाएं की है. आंकड़े साफ़ दर्शाता हैं कि महिलाओं की भागीदारी पुरुषों की तुलना में कहीं अधिक रही है. यह जागरूकता का संकेत है कि महिलाएं अब संकोच छोड़कर स्वास्थ्य जांच में आगे बढ़ रही हैं.
कैंसर जैसी बीमारियों की जांच बढ़ना बेहद सकारात्मक संकेत
आज सदर अस्पताल में गैर-संचारी रोग पदाधिकारी डॉ उर्मिला कुमारी ने स्वास्थ्य शिविरों और सेवाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने लाभार्थियों से बातचीत की और स्क्रीनिंग प्रक्रिया का जायजा लिया. उन्होंने कहा महिलाओं में हाइपरटेंशन और कैंसर जैसी बीमारियों की जांच बढ़ना बेहद सकारात्मक संकेत है. यह अभियान महिलाओं को संकोच छोड़कर अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित कर रहा है. आने वाले दिनों में इसका असर और अधिक स्पष्ट दिखाई देगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

