कोचाधामन मजगमा पंचायत अन्तर्गत मजगमा गांव में वार्ड सदस्य मोफीज राही के द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, टीम तेजस्वी यादव की तरफ़ से जमीमा प्रवीण, प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक, मुखिया नसीम अंसारी, पैक्स अध्यक्ष अख्तर हुसैन, सरपंच प्रतिनिधि मोयस्सर आलम, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मोहसिन रागिब, वार्ड सदस्य मंजर आलम , बब्लू आलम, अजहर इमाम, नजीब मोहम्मद, फराग आलम, नफीस राही, सगीर खान सगरु, नूर इस्लाम, इमरान आलम, सज्जाद आलम, तौफीक उमर, नोमान आलम सहित सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे. मंच संचालन शेरशाह भारती ने किया. कार्यक्रम में महागठबंधन का मुख्यमंत्री का चेहरा तेजस्वी यादव के संकल्प माई बहन मान योजना, गैस सिलेंडर 500 रूपिए, 200 यूनिट बिजली फ्री, वृद्धा पेंशन 1500 रुपिए प्रति माह, युवाओं को रोजगार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

