10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रसिया हाट पुराना दुर्गा मंदिर में भक्तों की मनोकामना होती पूरी

पौआखाली थाना क्षेत्र के रसिया हाट स्थित पुराना दुर्गा मंदिर में भक्त पूजा में लीन हैं

पौआखाली पौआखाली थाना क्षेत्र के रसिया हाट स्थित पुराना दुर्गा मंदिर में भक्त पूजा में लीन हैं. पूरे हर्षोल्लास के साथ जगत जननी माता जगदंबा की पूजा हो रही है. शुक्रवार को मंदिर में माता के पांचवे स्वरूप की पूजा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुआ. नवरात्र करने वाले भक्तों की अहले सुबह और शाम मंदिर में पूजा आरती वंदना को लेकर हाजिरी लगी रहती है. बताया जाता है कि रसिया हाट स्थित पुराना दुर्गा मंदिर की स्थापना वर्ष 1960 ई में स्व हेमलाल सिंह के द्वारा की गई थी. मान्यता है कि इस मंदिर में जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से माथा टेकने आते हैं मां उनकी मनोकामना अवश्य ही पूरी करती है. यहां महासप्तमी, महाअष्टमी, महानवमी और दशमी पूजन के दिन दूर दराज से हजारों श्रद्धालु पूजा करने व मेला का आनंद लेने आते हैं. महानवमी पूजन में यहां भी बलि प्रदान करने की परंपरा है. दुर्गा पूजा के दौरान मंदिर के आसपास मेला का भी आयोजन होता है. इस मंदिर में दुर्गा पूजा का नियमानुसार और शांतिपूर्ण संचालन हेतु पूजा समिति का गठन किया गया है, जिसके मुख्य संरक्षक मुकुंद लाल गणेश हैं और अध्यक्ष संजय ठाकुर, सचिव लक्ष्मी प्रसाद मंडल है जो समस्त रसिया ग्रामवासियों के साथ मिलकर एवम उनके सहयोग से पूजा को संपन्न कराते हैं. वहीं पूजा संचालन में व्यवस्थापक के रूप में पूर्व जिला पार्षद प्रत्याशी प्रशांत कुमार सिंह उर्फ पिंटू की भी अहम भूमिका रहती है जिन्होंने बताया है कि मंदिर में पंडाल आदि के निर्माण कार्य की तैयारी अब अंतिम चरण में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel