ठाकुरगंज विधान सभा
किशनगंज.जिले के चार में से एक मात्र ठाकुरगंज सीट पर एनडीए समर्थित जेडीयू उम्मीदवार गोपाल अग्रवाल ने जीत दर्ज की है.उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एआईएमआईएम के गुलाम हसनैन को पराजित किया जबकि राजद उम्मीदवार सऊद आलम को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा.गोपाल अग्रवाल ने कुल मिलाकर दूसरी बार विधानसभा पहुंच रहें हैं साल 2005 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर पहली बार जीत दर्ज किया था और फिर मुख्यमत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में शामिल हो गए थे.फिर साल 2010,2015 और 2020 में मामूली वोटों के अंतर से पिछड़ गए लेकिन इस बार के चुनाव में दिघलबैंक और ठाकुरगंज की जनता ने दोबारा उन पर भरोसा जताया.ठाकुरगंज .
ठाकुरगंज विधानसभा मे जीत दर्ज करने पर ठाकुरगंज जदयू और भाजपा कार्यकर्ताओ ने नगर क्षेत्र के विभिन्न इलाको में जमकर जश्न मनाया. इस दौरान अबीर उडाये गए और आतिशबाजी की गयी. भाजपा नेता देवकी अग्रवाल मुख्य पार्षद सिकन्दर पटेल, जिला प्रवक्ता कौशल यादव, अरुण सिंह, नगर मंडल अध्यक्ष अतुल सिंह, वार्ड पार्षद अमित सिन्हा, अनिल कुमार, बबलू , मनोज चौधी आदि जश्न में मौजूद थे. बसों ने जमके नारेबाजी की. वहीं भाजपा व जदयू के महिला कार्यकर्ताओं ने भी जमकर जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं ने जदयू के विजेता प्रत्याशी गोपाल अग्रवाल के घर पहुंचकर उनके परिजनों को जीत की मुबारक बाद दी.—————————-
किशनगंज में लोगों ने नकारा जन स्वराज को, जमानत तक नहीं बचा सके उम्मीदवार
प्रतिनिधि, ठाकुरगंज
विधानसभा चुनाव में लोगो के सामने विकल्प बनने का प्रयास कर रही जन स्वराज पार्टी को किशनगंज जिले के लोगों ने पूरी तरह से नकार दिया है. जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में इस पार्टी के उम्मीदवारों को कही भी सम्मानजनक वोट नहीं मिल पाया. चुनाव शुरू होने के पहले जन स्वराज को एक बेहतरीन विकल्प के रूप में लोग देख रहे थे लेकिन चुनावी मैदान में यह पार्टी फिसड्डी साबित हुई. इस पार्टी को सबसे ज्यादा वोट ठाकुरगंज में मिले. जहां इकरामुल हक़ ने 6806 मत प्राप्त किया. वही बहादुरगंज विधानसभा में वरुण सिंह को 3193 वोट मिले वही कोचाधामन से जन स्वराज से उम्मीदवार अफान फारुक को 1976 तो किशनगंज से चुनावी मैदान में किस्मत अजमा रहे इशहाक आलम को 1904 वोट मिले. इसमें इकरामुल हक़, वरुण सिंह और इशाहक आलम तीनों उम्मीदवार अपने- अपने विधानसभा में चौथे स्थान पर रहे तो कोचाधामन के प्रत्याशी अबू अफ्फान फारुक पांचवे स्थान पर रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

