17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रक्तदान से बढ़कर कोेई सेवा नहीं- डीआइजी

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के खगड़ा स्थित बीएसएफ हेड क्वाटर परिसर में सोमवार को स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

किशनगंज इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के खगड़ा स्थित बीएसएफ हेड क्वाटर परिसर में सोमवार को स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में बीएसएफ के डीआजी ईश औल व मौना औल ने बढ़-चढ़ कर रक्तदान किया. शिविर का उद्घाट डीएम विशाल राज, डीआईजी ईश औल व बाबा प्रमुख बीएसएफ हेड क्वाटर मौना औल ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर बाबा बीएसएफ 132 बटालियन विनीता बोहरा, आर एस बोहरा डॉक्टर मिली मुर्मू, रेड क्रॉस के सचिव मिक़्क़ी साहा एवं रेड क्रॉस के सदस्य व बीएसएफ के जवान मौजूद थे. रक्तदान शिविर को सम्बोधित करते हुए डीएम विशाल राज ने कहा कि रक्तदान न केवल मानवता की सेवा है बल्कि इससे किसी की जान बचाई जा सकती है. हर स्वस्थ व्यक्ति को स्वैच्छिक रूप से रक्त दान करना चाहिए. डीआईजी ईश औल ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ी सेवा है. इनसे बढ़कर कोई सेवा नहीं है. रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं, वही दूसरी ओर इससे हमें आत्म संतुष्टि मिलती है. रक्तदान शिविर में 52 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel