9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दहेज के लिए ससुराल वालों ने विवाहिता को घर से निकाला

दहेज के लिए ससुराल वालों ने विवाहिता को घर से निकाला

किशनगंज. जिले के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. मामले में पीड़िता रिजवाना बेगम ने आरोपित पति के विरुद्ध महिला थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार महिला की शादी चार वर्ष पूर्व पौआख़ाली निवासी इब्राहिम से हुई थी. शादी के करीब दो वर्षों तक सब अच्छे से चलता रहा. इस बीच एक बच्ची भी हुई. कुछ दिन बीत जाने के बाद ससुराल वालों का व्यवहार बदल गया. बेटी के जन्म लेने के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे. दहेज की रकम के रूप में तीन लाख रुपये नगद व एक बुलेट की मांग की जाने लगी. पीड़िता दहेज मांगने का विरोध करने लगी. विरोध करने पर ससुराल के लोगों ने महिला को धमकी देते हुए अपने बेटे की दूसरी शादी करने की बात कहने लगे. कुछ दिन बाद विवाहिता महिला ने अपने मायके वालों को सूचना दी. मायके वाले बेटी के घर पहुंचे. काफी समझाने बुझाने के बाद महिला ठीक से रहने लगी, लेकिन कुछ दिन बाद ही ससुराल वाले महिला को दोबारा से दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. इस बीच महिला गर्भवती हो गई. कुछ दिनों बाद पीड़िता महिला का पति कही बाहर चले गया. महिला के पति की अनुपस्थिति में ससुराल वाले महिला के साथ मारपीट करने लगे और घर से निकाल दिया. महिला किसी तरह अपने मायके पहुंची. इसके बाद से महिला अपने मायके में ही रह रही है. महिला के पति व ससुराल वाले भी महिला की खोज खबर नहीं ले रहे है. महिला थाने में पीड़ित महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि पीड़ित महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज के अनुसंधान प्रारंभ के दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel