पहाड़कट्टा. शुक्रवार को पोठिया चौक पर वक्फ संशोधन एक्ट 2025 के खिलाफ विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने राज्य एवं केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. नुक्कड़ सभा आयोजित कर वक्ताओं ने कहा कि वक्फ संशोधन अधिनियम के विरोध-प्रदर्शन का उद्देश्य वक्फ की संपत्ति की रक्षा और मुस्लिम अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर हो रहे हमलों को उजागर करना है. सरकार को यह कानून शीघ्र वापस लेना चाहिए. एआइएमआइएम के वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता शम्स आगाज ने बताया कि पोठिया चौक, दामलबाड़ी, तैयबपुर, छत्तरगाछ सहित कई बड़े हाट-बाजारों में नुक्कड़ सभा आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. आगामी 20 अप्रैल को किशनगंज के लहरा चौक में वक्फ बील के खिलाफ आयोजित हो रहे कार्यक्रम में लोगों को जाने की भी अपील नुक्कड़ सभा के माध्यम से की जा रही है. मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मास्टर इनामुल हक,राजद प्रखंड अध्यक्ष मो नूरुद्दीन,एआईएमआईएम जिला अध्यक्ष इसहाक आलम,मौलाना शमीम,गुलाम मुक़्तदा,मो जफीरउद्दीन,मौलाना शमसेर,तारिक अनवर सहित कई वक्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है