17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंगेजी हुकूमत के समय से दुर्गा मंदिर देवघाट खगड़ा में होती है शक्ति की आराधना

शहर के खगड़ा स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में हर साल नवरात्र में शक्ति की आराधना पूरे धूमधाम से होती है.इस मंदिर की स्थापना 1945 में हुई थी.लेकिन फोर लेन सड़क के निर्माण के वजह से करीब ढाई दशक पूर्व मन्दिर को नये स्थान( नदी के किनारे)स्थांतरित किया गया है.

बारह साल पूर्व स्थायी प्रतिमा की हुई स्थापना.

हर दिन देवी दर्शन के लिए पहुंचते हैं यहां श्रद्धालु.

किशनगंज. शहर के खगड़ा स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में हर साल नवरात्र में शक्ति की आराधना पूरे धूमधाम से होती है.इस मंदिर की स्थापना 1945 में हुई थी.लेकिन फोर लेन सड़क के निर्माण के वजह से करीब ढाई दशक पूर्व मन्दिर को नये स्थान( नदी के किनारे)स्थांतरित किया गया है.जहां हर साल शारदीय नवरात्र में धूमधाम एवं पूरे विधि-विधान से माता दुर्गा की पूजा आराधना हो रही है. इस मंदिर परिसर में अष्टमी से लेकर दसवीं पूजा तक प्रसाद वितरण के रुप में खीर और खिचड़ी का वितरण किया जाता है.

80 वर्षों का है इस देवी मंदिर का इतिहास

खगड़ा स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर देवघाट में विगत 76 वर्षों से मां दुर्गा की पूजा विधि-विधान पूर्वक होती आ रही है.इस मंदिर में मां दुर्गा की स्थाई प्रतिमा स्थापित है.यहां वर्ष के सभी दिन मां दुर्गा की पूजा होती है.मंदिर परिसर के बाहर पंडाल बनाए जाते हैं.नवरात्र में बड़ी संख्या में भक्त पश्चिम बंगाल के अलावे जिले के विभिन्न इलाकों से माता के दर्शन व पूजा के लिए पहुंचते हैं.सार्वजनिक दुर्गा मंदिर देवघाट में मां की पूजा के लिए शारदीय नवरात्र में विशेष रुप से पुजारी के रुप में पंडित विजय तिवारी के नेतृत्व में पूता-अर्चना होती है.यहां सजाई गई लाइटिंग बड़ी ही आर्कषक होती है.जिससे मंदिर परिसर से लेकर सड़क तक का नजारा मेला जैसा प्रतीत होता है. खगड़ा देवघाट सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में हर साल प्रसाद वितरण के लिए व्यापक इंतजाम किये जाते हैं. जिससे कि यहां आने वाले सभी उम्र के भक्तों को प्रसाद सुविधाजनक रुप से मिल सके.मन्दिर कमिटी के अध्यक्ष बबलू सौंडिक ने बताया कि इस शारदीय नवरात्र में भी पूरे विधि विधान से माता की पूजा अर्चना की जा रही हैं वहीं श्रद्धालूओं को कोई परेशानी नहीं हो इसलिए समुचित व्यवस्था और सुविधा की जा रही है.वहीं इस पूरे आयोजन में सचिव धर्मेंद्र शाह,कोषाध्यक्ष मनोज पौद्दार एवं संरक्षक संतोष मंडल की भूमिका सराहनीय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel