ठाकुरगंज. शनिवार को प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में विद्यालय आपदा प्रबंधन समिति का पुनर्गठन किया गया. इस दौरान उमवि गोथरा में 13 सदस्यों वाले आपदा प्रबंधन समिति में अध्यक्ष मो इसहाक, फोकल शिक्षक राजवी साजेदा बेगम (सचिव), बाल प्रेरक सकीना खातून, बाल सुरक्षा मंत्री आफरीन सदा और फासिमा बेगम मीना मंच से नाजिया खातून और जीनत प्रवीन तथा छह बाल संसद सदस्यों में लायका, नोसिन नूरी , उल्फत नाज , समुउन अलवाव, रोनक आरा और मो राही को सर्वसम्मति इस समिति का सदस्य चयनित किया गया. कमिटी गठन के पश्चात फोकल शिक्षक के द्वारा हजार्ड हंट (जोखिमों की पहचान) की जानकारी दी गई. इस दौरान विद्यालय के शिक्षक चन्द्रशेखर ने बताया कि विद्यालय के बच्चों को आपदा से बचाव के तहत प्रशिक्षण देकर उन्हें इसके लिए तैयार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आपदा के समय अपनी रक्षा करने के साथ-साथ अन्य लोगों की रक्षा करने के लिए प्रशिक्षित करना है. बिहार राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण एवं शिक्षा परियोजना परिषद तथा यूनिसेफ के सहयोग से यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है. कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधान शिक्षक कन्हैया कुमार शिक्षक चंदशेखर, राजेश कुमार और तपेश वर्मा एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

