किशनगंज पूर्णिया में आगामी 15 सितंबर को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर लगातार चार जिले पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार व अररिया में तैयारी की जा रही है. यह बातें बुधवार को जदयू कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान एनडीए कार्यक्रम संयोजक सह प्रदेश महासचिव जदयू चंदन सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि गुरुवार को जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय झा व केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह का किशनगंज दिगम्बर जैन भवन मे ग्यारह बजे से कार्यक्रम होगा. जो भी विकास के कार्य हुए है वो डबल इंजन की सरकार की देन है. इस बार गठबंधन का खाता नहीं खुलेगा. उन्होंने कहा कि अब किसी को कोई झांसा में नहीं रख सकता है. अभी मुख्यमंत्री सभी जातियों के महिलाओं को रोजगार के लिए दस हजार दे रहे है. इस योजना के तहत महिलाओं को 10 हजार से 2 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जानी है. फ्री बिजली भी सभी को मिल रही है. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर एनडीए की सरकार बनेगी. इस अवसर पर खाद्य आयोग के अध्यक्ष प्रहलाद सरकार, जदयू जिलाध्यक्ष फिरोज आलम, पूर्व मंत्री नौशाद आलम,कार्यकारी जिलाध्यक्ष फैसल अहमद, वरीय जदयू नेता कमाल अंजुम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

