ठाकुरगंज. एनएच 327 ई पर वाहनों की जांच के क्रम में शनवार को आरटीओ के वाहन पर चालक व असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. हालांकि पुलिस ने दो ट्रकों को जब्त कर लिया. जबकि हमलावर मौके से फरार हो गये. घटना के बाद ठाकुरगंज में माहौल तनावपूर्ण हो गया. बताया जाता है कि एनएच 327 पर मैगल पुल के समीप वाहनों की जांच आरटीओ की टीम द्वारा की जा रही थी. इस दौरान आरटीओ के अधिकारी धीरज कुमार, अमित प्रसून मौजूद थे. पौआखाली की ओर से एक ईंट लदे ट्रक आ रहा था, जिसे टीम ने रुकने इशारा किया तो चालक गाड़ी की गति और बढ़ाकर एनएच के मैन लाइन को छोड़ सर्विस रोड होते हुए भागने का प्रयास किया. जब परिवहन विभाग के अधिकारियों ने उसका पीछा किया तो चालक व ट्रक के अंदर बैठे लोगों द्वारा चलती गाड़ी पर डंडे से हमला कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पौआखाली की ओर से आ रहे ठाकुरगंज पुलिस इंस्पेक्टर संदीप कुमार परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ ट्रक का पीछा किया गया. ट्रक चालक कुर्लीकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत भैंसलौटी भाटिया बस्ती में ट्रक को लगाकर वहां से फरार हो गया. जब परिवहन विभाग के अधिकारी और पुलिस वहां पहुंची तो वहां भी स्थानीय लोगों द्वारा उनकी गाड़ी पर हमला भी किये जाने की खबर है, हालांकि परिवहन विभाग के अधिकारियों ने हमले की घटना से इनकार किया गया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही आसपास के अन्य थानों के पुलिस पदाधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालते हुए दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया. इस दौरान नावडुबा एसएसबी के जवानों को भी बुला लिया गया था. परिवहन विभाग के धीरज कुमार, अमित प्रसून, अमित कुमार, ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर संदीप कुमार, कुर्लीकोट थाना प्रभारी सिद्धार्थ दूबे, सरवर आलम के साथ अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे. घटना के बाद कुर्लीकोट थाना की पुलिस जब्त ट्रकों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई. ठाकुरगंज पुलिस इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि परिवहन विभाग को चकमा देने वाले दोनों ट्रक को जब्त कर लिया गया है. परिवहन विभाग के वाहनों पर हमला करने वालों की पहचान की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

