किशनगंज आरपीएफ की टीम ने पिछले दो दिनों में सोमवार की शाम व रविवार की शाम को 361.72 ग्राम मादक पदार्थ ब्राउन शुगर जब्त किया है. मादक पदार्थ के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों कार्रवाई किशनगंज रेलवे प्लेटफार्म में की गई. पहली कार्रवाई रविवार की शाम को की गई. जहां एक ट्रेन से किशनगंज रेलवे स्टेशन पर उतरे एक युवक को 156.99 ग्राम मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया है. पकड़ा गया आरोपी मालदा से किशनगंज ब्राउन शुगर की खेप ला रहा था. पकड़े गए आरोपित को रेल थाना की पुलिस को सौंपा गया है. दूसरी कार्रवाई सोमवार की शाम को की गई. स्टेशन के प्लेटफार्म में तलाशी अभियान चलाया गया और अभियान के दौरान एक व्यक्ति को पकड़ा गया. पकड़े गए व्यक्ति के पास से 204.73 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया. पकड़े गए व्यक्ति को आगे की प्रक्रिया के लिए रेल थाना की पुलिस को सौंप दिया गया है.कार्रवाई में एनजेपी के भी आरपीएफ अधिकारी शामिल थे.आरपीएफ इंचार्ज एचके शर्मा ने कहा कि अवैध गतिविधियों को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान उक्त कार्रवाई की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

