17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिफ्रेशर कोर्स क्षमता निर्माण में सहायक : वीपी सैनी

पोठिया प्रखंड के मात्स्यिकी महाविद्यालय अर्राबाड़ी में नीली अर्थव्यवस्था जलवायु स्मार्ट रणनीतियां एवं सतत नवाचार मत्स्य और जलीय कृषि विषय पर 21 दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय ई-रिफ्रेशर कोर्स का समापन हुआ

पहाड़कट्टा पोठिया प्रखंड के मात्स्यिकी महाविद्यालय अर्राबाड़ी में नीली अर्थव्यवस्था जलवायु स्मार्ट रणनीतियां एवं सतत नवाचार मत्स्य और जलीय कृषि विषय पर 21 दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय ई-रिफ्रेशर कोर्स का समापन हुआ. यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ इन्द्रजीत सिंह तथा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ वीपी सैनी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ. इसमें देशभर से 125 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. जिनमें प्राध्यापक, वैज्ञानिक, शोधार्थी तथा विद्यार्थी सम्मिलित थे. कोर्स के दौरान आईसीएआर संस्थाओं, राज्य कृषि विश्वविद्यालयों एवं अन्य संगठनों से जुड़े 22 से अधिक विशेषज्ञों ने महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान दिये. परिवर्तन, जैव विविधता संरक्षण, पारिस्थितिकी तंत्र प्रबंधन, मत्स्य पालन में नवाचार, सजावटी मत्स्य पालन, स्मार्ट डायग्नोस्टिक तथा नीति परिप्रेक्ष्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान दिए. पाठ्यक्रम निर्देशक डॉ सचिन ओंकार खैरनार के नेतृत्व में डॉ अंजली पुष्प, डॉ ऐश्वर्या शर्मा, डॉ रूपम सामंता, डॉ ज्ञानचंद्र, डॉ ममता सिंह, डॉ सागरिका स्वैन और डॉ नरेंद्र कुमार वर्मा ने समन्वय का दायित्व निभाया. समापन सत्र में अधिष्ठाता डॉ वीपी सैनी ने कहा कि ऐसे रिफ्रेशर कोर्स क्षमता निर्माण और ज्ञान अद्यतन में अत्यंत सहायक है. प्रतिभागियों ने भी पाठ्यक्रम की गुणवत्ता एवं विशेषज्ञों से मिले अनुभवों की सराहना की. बता दें कि इस आयोजन ने स्पष्ट किया कि डिजिटल प्लेटफार्म मत्स्य पालन पेशेवरों को ब्लू इकॉनमी एवं सतत जलीय कृषि की नवीनतम प्रगतियों से जोड़ने का सशक्त माध्यम बन रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel