किशनगंज वक्फ संशोधन कानून लागू होने के बाद विपक्षी दलों के नेताओं के साथ साथ मुस्लिम संगठनों में नाराजगी का माहौल है. इसे लेकर आगामी 20 अप्रैल से किशनगंज में आंदोलन की शुरुआत होगी. आयोजित होने वाले विरोध कार्यक्रम की सफलता को लेकर तैयारियां जोरों पर है. इसी सिलसिले में मंगलवार को मदरसा अंजुमन इस्लामिया की मस्जिद में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में जनप्रतिनिधि सहित उलेमा व बुद्धिजीवी मौजूद थे. इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि सरकार ने आनन- फानन में कानून को लागू कर दिया है और मोदी सरकार देश में गृह युद्ध जैसे हालत पैदा करना चाहती है. उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल को सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें वक्फ संशोधन कानून का पुरजोर विरोध किया जाएगा. वहीं राजद विधायक अंजार नईमी, बहादुरगंज नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि वशीकुर रहमान ने कहा कि जब तक कानून वापस नहीं लिया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा. इस बैठक में जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि फैयाज आलम, डॉ. जकी अतहर, डॉ. बरकतुल्लाह, इलियास मुखलिस, नासिक नदीर, जिप प्रतिनिधि इमरान आलम, फैजान आलम, शहाबुल अख्तर, शम्स आगाज, गुड्डू सरफराजी, राजद जिलाध्यक्ष कमरुल हुदा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

