15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेगा मेडिकल शिविर की तैयारी में जुटा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ

सेवा बस्ती के लोगों से आकर अपना चेकअप एवं निशुल्क जांच के साथ-साथ दवा लेने का आग्रह किया गया है.

किशनगंज राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जिला इकाई नेशनल मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन का आयोजन जिले में दस स्थानों पर आयोजित किया जायेगा. आगामी रविवार को स्थानीय शहर में मेगा शिविर प्रात दस बजे से राधा कृष्ण हनुमान मंदिर ठाकुरबाड़ी (धरमगंज रेलवे गुमटी के पास) आयोजित होगा.जिसमें नेशनल मेडिकल आर्गेनाइजेशन के अखिल भारतीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह उपस्थित रहेंगे.जिसमें बिहार प्रदेश के आईजीएमएस,एम्स,पीएमसीएच, डीएमसीएच के 40 डॉक्टर की टीम के साथ एमजीएम मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की टीम सेवा बस्ती के रोगियों का मुक्त चेकअप एवं दवा का वितरण करेगी. इस शिविर से लाभान्वित होने के लिए, सेवा बस्ती के लोगों से आकर अपना चेकअप एवं निशुल्क जांच के साथ-साथ दवा लेने का आग्रह किया गया है. यह कार्यक्रम मां जानकी स्वास्थ्य सेवा यात्रा के द्वारा आयोजित की गई है. इस कार्यक्रम के आयोजन में स्थानीय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक एवं समाज सेवी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे. इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए गुरूवार को स्थानीय सदर अस्पताल से दवा ली गई. जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला कार्यवाह संजय कृष्ण, संघ के सह नगर कार्यवाह अभिजीत कुमार संघ के विभाग सामाजिक समरसता प्रमुख माधव मणि त्रिपाठी एवं कुमार विशाल उर्फ (डब्बा भाई), भाजपा नेता राजेश गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel